India vs vietnam: सिंगापुर से पहला मैच ड्रॉ खेलने के बाद दबाव में टीम इंडिया
नई दिल्ली। India vs vietnam: सिंगापुर के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद मैच ड्रा खेलने वाली भारतीय टीम का मुकाबला आज रैंकिंग में अधिक वरीयता वाली टीम वियतनाम से होगा। इधर, वियतनाम की टीम पहले मैच में सिंगापुर को 4-0 से हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी है और भारतीय टीम को उसके खिलाफ आज के India vs vietnam मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम से शमी-हुड्डा बाहर, ये खिलाड़ी शामिल
भारतीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक (Igor Stimac) ने मैच के पूर्व कहा कि अधिक मजबूत टीम के खिलाफ यह मुकाबला (India vs vietnam) काफी अलग होगा, इसलिए टीम की रणनीति भी उसी लिहाज से बनाई जाएगी। कोच के अनुसार टीम को एकाग्र होने की जरूरत है और साथ ही डिफेंस पर भी ध्यान देना होगा। लंबी दूर के शॉट के साथ वे कड़ी चुनौती पेश करते हैं और हमें उनके सटीक क्रॉस से भी निपटना होगा। भारत के मुख्य कोच ने वियतनाम और सिंगापुर के बीच मुकाबले पर भी करीबी नजर रखी और उनका मानना है कि मंगलवार को उनके सामने वियतनाम एक बेहतरीन टीम है। इससे पहले हुए मैच में सिंगापुर की टीम ने ड्रॉ पर रोक दिया था और भारत को 1-1 गोल से बराबरी से संतोष करना पड़ा। हालांकि इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) नाखुश दिखे और उन्होंने वियतनाम के खिलाफ अगले मुकाबले में और अधिक मेहनत करने की बात कही। India vs Singapore मैच पर नजर डालें तो सिंगापुर के लिये इखसान फांडी ने 37वें मिनट में गोल किया लेकिन छह मिनट बाद ही भारत के आशिक कुरूनियन ने कप्तान Sunil Chhetri की मदद से बराबरी का गोल दाग दिया। जैकसन सिंह ने सिंगापुर के हाफ में प्रवेश किया और गेंद छेत्री को सौंपी जिन्होंने इसे आगे कुरूनियन को थमाया। कुरूनियन ने बायें पैर से किक लगाकर सिंगापुर के गोलकीपर और कप्तान हसन सनी को छकाते हुए गोल दागा।