नई दिल्ली। EURO 2024 : फ्रांस यूरो कप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। EURO 2024 क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने क्रिस्टयानो रोनाल्डो की पुर्तगाल को शिकस्त देकर अंतिम 4 में जगह बनाई है। किलियन एमबाप्पे की अगुआई में फ्रांस ने पेनल्टी शूटआउट में पुर्तगाल को 5-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
📰 Theo Hernández scored the winning penalty as France edged past Portugal in their quarter-final 👇#EURO2024 | #PORFRA
— UEFA EURO 2024 (@EURO2024) July 5, 2024
जर्मनी के हैम्बर्ग के वोक्सपार्क स्टेडियम में खेले दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस और पुर्तगाल की टीम निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ। फ्रांस ने पेनाल्टी शूट आउट में पांचों मौकों को गोल में तब्दील किया, जबकि पुर्तगाली टीम तीन गोल ही कर सकी। एमबाप्पे चोट की वजह से पेनल्टी शूटआउट में भाग नहीं ले सके। उन्हें अतिरिक्त समय में सब्स्टिट्यूट के तौर पर खिलाया जाना था, लेकिन नाक टूटने की वजह से उन्हें नहीं खिलाया गया।
Merino’s late header sends Spain into the semi-finals 🇪🇸✅#EURO2024 | #ESPGER pic.twitter.com/xoAuoBZ5KA
— UEFA EURO 2024 (@EURO2024) July 5, 2024
स्पेन ने जर्मनी को किया EURO 2024 से बाहर
स्पेन की फुटबॉल टीम यूरो कप (EURO 2024) की सबसे सफल टीम बनने की रेस में कायम है। शुक्रवार को स्पेन और जर्मनी के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें स्पेन ने मेजबान जर्मनी को 2-1 से हराकर बाहर कर दिया। यही दोनों टीमें रिकॉर्ड तीन-तीन बार की चैंपियन हैं। जर्मनी के बाहर होने से उसकी चौथी बार विजेता बनने की उम्मीदें खत्म हो गईं। वहीं, स्पेन अब 14 जुलाई को होने वाले फाइनल की रेस में बनी हुई है। स्पेन ने ओवर ऑल छठी बार और लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
Champions Trophy में बड़ा पेंच, क्या टीम इंडिया जाएगी पाकिस्तान ?
मेरिनो ने एक्स्ट्रा टाइम में हेडर कर जिताया
स्टटगार्ट के एमएचपी एरिना पर पहले हाफ में स्पेन और जर्मनी दोनों की ओर से कोई गोल नहीं हुआ। मैच का दूसरा हाफ शुरू होने के कुछ समय बाद 51वें मिनट में डेनी ओलमो ने लामिने यमाल के असिस्ट पर गोल कर स्पेन को 1-0 से आगे किया। मैच अंतिम क्षणों की ओर बढ़ रहा था, तभी 89वें मिनट में फ्लोरियन विर्ट्ज ने जोशुआ किमिच के असिस्ट पर गोल कर जर्मनी को 1-1 से बराबरी दिला दी। 21 साल 63 दिन के विर्ट्ज EURO 2024 के नॉकआउट में जर्मनी के सबसे युवा गोल स्कोरर बने। निर्धारित समय तक यही स्कोर रहा। फिर एक्स्ट्रा टाइम (119वें मिनट) में ओलमो के असिस्ट पर मिकेल मेरिनो ने हेडर से गोल कर स्पेन को 2-1 से जीत दिला दी। मैच के 120$5 मिनट में स्पेन के डेनी कार्वाजल को रेड कार्ड दिखाया गया।
जर्मनी के टोनी क्रूज ने 14 साल के करियर को अलविदा कहा
जर्मनी के 34 साल के टोनी क्रूज ने फुटबॉल को अलविदा कह दिया। क्रूज ने EURO 2024 के बाद संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने करियर में 928 मैचों में 261 गोल कॉन्ट्रिब्यूट किए। क्रूज ने 33 ट्रॉफी अपने नाम कीं। उन्होंने जर्मनी के लिए 2010 में डेब्यू किया था। पिछले महीने क्रूज ने क्लब फुटबॉल में भी अपना आखिरी मैच खेला था, जहां उन्होंने रियल मैड्रिड की ओर से चौम्पियंस लीग का खिताबी मुकाबला जीता।