सीकर। Ball badminton : 7वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर Ball badminton प्रतियोगिता में जयपुर की गर्ल्स टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जयपुर की गर्ल्स टीम ने टोंक को 35-15, 35 -20 से शिकस्त दी। खंडेला (सीकर) के विवेकानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित चैंपियनशिप में जयपुर बॉयज टीम को हार का सामना करना पड़ा। दोनों वर्गों के सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले जाएंगे ।
गत दो दिनों में खेले गए लीग मैच और क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बाद दोनों ही वर्गों में सेमीफाइनलिस्ट टीमों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। बॉयज वर्ग में बीकानेर, टोंक, सीकर और जोधपुर ने फाइनल 4 में जगह बनाई। वहीं गर्ल्स में जयपुर, जोधपुर, दौसा और चूरू सेमीफाइनल में पहुंची।
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के दौरान भारतीय Ball badminton महासंघ के संयुक्त सचिव एवं राजस्थान बॉल बेडमिंटन संघ के महासचिव शौकत अली मंसूरी, राज्य संघ के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा, उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम नकवी, विवेकानंद स्कूल के निदेशक श्रवण कुमार नेहरा, राज्य संघ के संयुक्त सचिव अब्दुल अब्बास एवं सीकर जिला सचिव विलायत हुसैन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
BCCI ने बदले डोमेस्टिक क्रिकेट के नियम, खिलाड़ी को गंभीर चोट लगी तो मिलेगा रिप्लेसमेंट
Ball badminton : क्वार्टर फाइनल मैचों के परिणाम
बॉयज
- प्रथम क्वार्टर फ़ाइनल मैच में बीकानेर ने नागौर को 35-18, 35-28 से हराया ।
- दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में टोंक ने ब्यावर 35-31, 31-35, 35- 29 से हराया
- तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में सीकर ने दौसा को 35-31, 37-35 से हराया
- चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में जोधपुर ने जयपुर को 35-32, 35-29 से हराया।
गर्ल्स
- प्रथम क्वार्टर फाइनल मैच में बीकानेर ने जोधपुर को 35-15, 35 -20 से हराया।
- दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में दौसा ने सीकर को 35-28, 35-31 से हराया।
- तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में चूरु ने नागौर को 35-08, 35-05 से हराया।
- चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में जयपुर ने टोंक को 35-15, 35 -20 से हराया।