Home sports Football Football : SAFF Championship के लिए 23 खिलाड़ियों की घोषणा, उदांता की...

Football : SAFF Championship के लिए 23 खिलाड़ियों की घोषणा, उदांता की हुई वापसी

0

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमाक ने मालदीव में होने वाली सैफ चैंपियनशिप (SAFF Championship) के लिए 23 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। घोषित की गई टीम में बेंगलुरू एफसी के विंगर उदांता सिंह की वापसी हुई है। इसी महीने नेपाल के खिलाफ दो इंटरनेशनल मैचों से बाहर रहे उदांता ने एक से 16 अक्टूबर तक होने वाले क्षेत्रीय टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह बनाई है।

Moeen Ali टेस्ट क्रिकेट से लेंगे संन्यास !!

विशाल कैथ को मिली टीम में जगह

चेन्नईयन एफसी के विशाल कैथ को तीन गोलकीपर में जगह मिली है जबकि धीरज सिंह मोइरेंगथम टीम का हिस्सा नहीं हैं। दो इंटरनेशनल मैचों के लिए काठमांडू गई भारत की 25 सदस्यीय टीम में शामिल डिफेंडर आकाश मिश्रा, मिडफील्डर बिपिन सिंह और प्रणय हलधर को भी टीम में जगह नहीं मिली है।

IPL 2021: आज राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी हैदराबाद, ये होगी संभावित प्लेइंग इलेवन

मालदीव के लिए मंगलवार को रवाना होगा दल 

खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ आज को बेंगलुरू में एकत्रित होंगे और मंगलवार को मालदीव के लिए रवाना होंगे। स्टिमक और तकनीकी स्टाफ के अन्य सदस्य उसी दिन सीधे टीम के साथ जुड़ेंगे। SAFF Championship में हिस्सा लेने वाली अन्य टीमें बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और मेजबान मालदीव हैं। प्रत्येक टीम एक-एक बार एक-दूसरे से भिड़ेंगे जिसके बाद शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी।

सुदीरमन कप 2021: भारतीय धुरंधर ढेर, थाईलैंड से हारा भारत

SAFF Championship को लेकर उत्साहित

स्टीमाक ने कहा, ‘ एशिया के इस हिस्से में शीर्ष फुटबॉल टीम होने की वजह से हम SAFF Championship को लेकर उत्साहित हैं। ये चार से पांच मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि इनके अलावा हमें अगले सत्र में AFC एशियाई कप क्वालीफायर के तीसरे दौर की शुरुआत से पहले एक साथ एकत्रित होने का मौका नहीं मिलेगा। इन मैचों से हमें अपने खेल के कुछ विभागों में सुधार करने में मदद मिलनी चाहिए।’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version