FIFA World Cup Qualifiers: 7वें मिनट ही रोकना पड़ा अर्जेंटीना और ब्राजील का मैच

0
750
FIFA World Cup Qualifiers Argentina vs Brazil match had to be stopped in 7th minute latest sports news
Advertisement

नई दिल्ली। FIFA World Cup Qualifiers: ब्राजील और अर्जेंटीना के बीच विश्व कप क्वालिफायर मैच नाटकीय हालात में स्थगित करना पड़ा। Corona प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले तीन खिलाड़ियों को बाहर करने के लिए स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों को मैदान में आना पड़ा। मैच में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और ब्राजील के नेमार भी खेल रहे थे। इस मैच को सातवें मिनट में ही रोकना पड़ा जब दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थी। खिलाड़ियों, कोच, फुटबॉल अधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों के बीच काफी बहस भी हुई।

Tokyo Paralympics: दिल्ली में खिलाड़ियों की खुद मेजबानी करेंगे पीएम मोदी

ब्राजील के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अर्जेंटीना के इंग्लैंड में बसे तीन खिलाड़ियों को क्वारंटीन में रहना चाहिए था लेकिन वे मैच खेल रहे थे। फीफा को अब तय करना है कि इस FIFA World Cup Qualifiers का आगे क्या होगा। ब्राजील की स्वास्थ्य एजेंसी के अध्यक्ष अंतोनियो बारा टोरेस ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए अर्जेंटीना के उन सभी खिलाडियों पर  जुर्माना लगाया जाएगा और उन्हें वापस भेज दिया जाएगा। इन चारों को क्वारंटीन में रहने केलिए कहा गया था लेकिन तीन मैच खेलने उतरे थे।

US Open: कार्लोस अलकारेज ने रचा इतिहास, ग्रैंडस्लैम क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने

नहीं रहे फ्रांस के फुटबॉलर एडम्स

फ्रांस के पूर्व फुटबॉलर जीन पियरे एडम्स का 39 साल तक कोमा में रहने के बाद सोमवार को निधन हो गया। वह 73 साल के थे। वर्ष 1982 में घुटने के ऑपरेशन से पहले उन्हें एनेस्थेटिक दिया गया था। इससे वह कोमा में चले गए और फिर होश में नहीं आ पाए। सेनेगल में जन्मे डिफेंडर एडम्स ने नीस के लिए 140 से ज्यादा मैच खेलने के साथ ही पेरिस सेंट जर्मेन के लिए भी खेले।

ICC World Test Championship में फिर टॉप पर भारत, पाक को पछाड़ा

उन्होंने 1972 से 1976 के बीच 22 बार फ्रांस का प्रतिनिधित्व किया था। एडम्स को कोचिंग ट्रेनिंग कैंप के दौरान घुटने में चोट लगी थी। उन्हें लियोन के अस्पताल ले जाया गया। उस दिन अस्पताल कर्मियों की हड़ताल थी। फिर भी उनका ऑपरेशन किया गया। इस दौरान एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट को आठ मरीजों की देखभाल करनी पड़ रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here