FIFA WC Qualifiers: बेल्जियम ने चेक गणराज्य को किया परास्त

0
530
Advertisement

नई दिल्ली। रोमेलू लुकाकू (Romelu Lukaku) ने अपने 100वें इंटरनेशनल मैच का जश्न गोल के साथ मनाया जबकि बेल्जियम ने विश्व कप फुटबॉल (FIFA WC) ग्रुप ई के क्वालीफायर मैच में चेक गणराज्य को 3-0 से शिकस्त दी। इसके साथ ही बेल्जियम ने छह अंक की बढ़त बना ली। इससे पहले जेरेथ बेल की हैट्रिक के दम पर वेल्स ने बेलारूस को 3-2 से मात दी। बेल्जियम को अब अगले मैच में बेलारूस से खेलना है जबकि वेल्स का सामना एस्तोनिया से होगा।

US Open 2021 के चौथे दौर में पहुंचे Novak Djokovic

Romelu Lukaku ने आठवें मिनट में किया गोल

Romelu Lukaku ने खेल के आठवें मिनट में गोल किया जो उनका 67वां इंटरनेशनल गोल है। इडेन हाजार्ड ने हाफटाइम से पहले बढ़त दुगुनी कर दी जबकि एलेक्सिस एस ने 65वें मिनट में तीसरा गोल दागा। बेल्जियम अब 13 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि दूसरे स्थान पर चेक टीम के सात अंक है।

Mushfiqur Rahimअब T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं करेंगे विकेटकीपिंग !!

FIFA WC Qualifiers मैच स्थगित 

इस बीच, गिनी में सैनिक तख्तापलट होने की वजह से वहां होने वाला विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर (FIFA WC Qualifiers)मैच स्थगित कर दिया गया है जबकि मोरक्को की टीम सुरक्षित तरीके से इस पश्चिम अफ्रीकी देश से निकलने में कामयाब रही है। गिनी और मोरक्को के बीच सोमवार को कोनाक्री में ग्रुप आई का मैच होना था। मैच से एक दिन पहले हालांकि राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को सैनिकों ने बंदी बना लिया।

Thomas and Uber Cup: प्रणीत और साइना करेंगी टीम की अगुवाई

FIFA और CAF की हालात पर नजर

राजधानी कोनाक्री में राष्ट्रपति भवन के पास सैनिकों द्वारा भारी गोलीबारी की खबर सामने आई है। यहां सेना के विद्रोही गुट ने सरकार को हटाकर तख्तापलट करते हुए सरकार भंग कर दी है। साथ ही देश की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है।मोरक्को की टीम को हालांकि निकलने की अनुमति दे दी गई थी। अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ ने एक बयान में कहा, ‘ गिनी में राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति अस्थिर है। खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों की सुरक्षा के लिए यह मैच स्थगित कर दिया गया है। फीफा और सीएएफ हालात पर नजर रखे हुए हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here