Home Cricket T20 World Cup के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को...

T20 World Cup के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

0

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC T20 World Cup 2021 के लिए सोमवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर को जगह नहीं दी गई है। पाकिस्तान ने 15 सदस्यीय टीम के अलावा कोरोना महामारी को देखते हुए तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना है। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम की कमान बाबर आजम संभालेंगे, जबकि उपकप्तान के तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शादाब खान को चुना है। टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है।

US Open 2021 के चौथे दौर में पहुंचे Novak Djokovic

आलराउंडर मोहम्मद हफीज को मिली टीम में जगह 

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम दिग्गज आलराउंडर शोएब मलिक को टीम में चाहते हैं, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनका चयन T20 World Cup 2021 के लिए नहीं किया गया है। हालांकि, इस टीम में एक और दिग्गज आलराउंडर मोहम्मद हफीज को चुना गया है। शोएब मलिक और हफीज पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके थे कि वे टी20 विश्व कप 2021 के बाद संन्यास लेने वाले हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मलिक जल्द संन्यास ले सकते हैं।

Mushfiqur Rahimअब T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं करेंगे विकेटकीपिंग !!

ऐसा हुआ पहली बार 

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार होगा जब पाकिस्तान की टीम बिना शोएब मलिक के T20 World Cup खेलने उतरेगी। साल 2007 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में शोएब मलिक हर बार पाकिस्तान की टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन अब इस नए दशक में उनको टीम में नहीं चुना गया है। यहां तक कि इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप 2019 में भी वे कम खेल पाए थे।

Thomas and Uber Cup: प्रणीत और साइना करेंगी टीम की अगुवाई

चयनकर्ताओं ने इन पर भी जताया भरोसा 

टीम चयनकर्ताओं द्वारा T20 World Cup 2021 के लिए चुनी गई पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में कोई नाम हैरान करने वाला नहीं है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको अभी इंटरनेशनल क्रिकेट का उतना अनुभव नहीं है, लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है, जिनमें आजम खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और उस्मान कादिर जैसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने अभी तक एक दर्जन भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं।

T20 World Cup 2021 से पहले खेलनी है टी-20 सीरीज

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप और उससे पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ होने वाली टी-20 घरेलू सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। T20 World Cup 2021 अक्टूबर में ओमान और यूएई में खेला जाना है। पहला मैच 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। उससे पहले पाकिस्तान टीम को लाहौर और रावलपिंडी में 25 सिंतबर से 24 अक्टूबर के बीच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ घरेलू सीरीज भी खेलनी है। न्यूजीलैंड टीम सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर है। उसे दौर 17 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं उसके बाद इंग्लैंड टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। इंग्लैंड टीम पाकिस्तान के साथ दो टी-20 मैच की सीरीज 13 और 14 अक्टूबर को खेलेगी।

T20 World Cup 2021 के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान(विकेटकीपर), खुशदिल शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, आसिफ अली, मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीद, आजम खान, मोहम्मद हसनैन, सोहेब मकसूद, हारिस रउफ, मोहम्मद नवाज और हसन अली।

रिजर्व खिलाड़ीः फखर जमां, शहनवाज दाहनी और उस्मान कादिर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version