भुवनेश्वर। FIFA U-17 World Cup: फीफा अंडर-17 महिला विश्वकप का आज से आगाज होने जा रहा है। मेजबान भारत आज यहां 2008 की उपविजेता और महिला फुटबाल में नंबर एक अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा। भारत का रिकॉर्ड अभी तक महिला फुटबॉल में ज्यादा अच्छा नहीं रहा है लेकिन FIFA U-17 World Cup के अपने पहले मैच में भारतीय टीम अमेरिका को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी। अमेरिका की टीम लगातार तीसरी और कुल 5वीं बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।
MATCHDAY
India
take on USA
in their first encounter of #U17WWC
tonight
Kalinga Stadium, Bhubaneswar
8 PM IST
@Sports18 #INDUSA
#BackTheBlue
#ShePower
#IndianFootball
pic.twitter.com/H90uIjkGEC
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 11, 2022
भारत को बतौर मेजबान इस टूर्नामेंट में खेलने का अवसर मिला है। टूर्नामेंट में 16 टीमों के बीच खिताबी मुकाबला होगा। भारत के अलावा मोरक्को और तंजानिया इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलने वाली टीमों में हैं। भारतीय टीम ग्रुप ए में है, इस ग्रुप में बाकी तीन टीमें अमेरिका, ब्राजील और मोरक्को हैं।
Cristiano Ronaldo ने रचा इतिहास, 700 क्लब गोल दागने वाले पहले फुटबॉलर
ओरांव को टीम की कमान
बतौर मेजबान भारत से FIFA U-17 World Cup में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। टीम इंडिया की कमान अस्तम ओरांव के हाथों में है। भारतीय टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वे हैं, जिन्होंने अंडर-18 महिला सैफ चैंपियनशिप जीती थी। टूर्नामेंट की श्रेष्ठ स्कोरर रहीं लिंडाकॉम सेरतो पर इस बार भी आक्रमण का दारोमदार रहेगा। इसके अलावा विंगर के रूप में अनीता और नीतू लिंडा की भूमिका अहम रहने वाली है। मिडफील्ड का जिम्मा शिल्की देवी पर होगा।
– टूर्नामेंट का आयोजन कुल 3 स्थानों भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई में किया जाएगा।
– टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को होगा।
– स्पेन की टीम गत विजेता है, जिसने 2018 में खिताब जीता था।
– भारतीय टीम के तीनों लीग मैच भुवनेश्वर में खेले जाएंगे।
Good morning India, ready for your first-ever FIFA women’s competition?
11 – 30 October
#U17WWC #KickOffTheDream pic.twitter.com/8CuFBwVnkb
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 11, 2022
भारतीय टीम के लीग मैच
– 11 अक्टूबर- भारत बनाम अमेरिका
– 14 अक्टूबर- भारत बनाम मोरक्को
– 17 अक्तूबर- भारत बनाम ब्राजील
National Games 2022: 51 स्वर्ण और कुल 113 पदकों के साथ सर्विसेज टॉप पर
FIFA U-17 World Cup: आज के मैच
– भारत बनाम अमेरिका- रात्रि 8 बजे से
– मोरक्को बनाम ब्राजील- शाम 4.30 बजे से
– चिली बनाम न्यूजीलैंड- शाम 4.30 बजे से
-जर्मनी बनाम नाइजीरिया- रात्रि 8 बजे से
Signing off
tonight
#U17WWC
#BackTheBlue
#ShePower
#IndianFootball
pic.twitter.com/KxxWm2oIQv
— Indian Football Team (@IndianFootball) October 10, 2022
पूरी तैयारी के साथ उतरी है भारतीय टीम
FIFA U-17 World Cup में भारतीय टीम पूरी तैयारी के साथ उतरी है। यहां खेलने से पहले टीम ने इटली, नॉर्वे और स्पेन का दौरा किया है। टीम के मुख्य कोच डेनेर्बी का कहना है, ‘अमेरिका का पलड़ा भारी होगा लेकिन कागजों पर। फुटबाल 90 से 95 मिनट तक खेला जाता है और हम अमेरिका को हरा सकते हैं। हमने कड़ी तैयारी की है और हम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’