Home sports Football Euro Cup 2020 : बेल्जियम ने डेनमार्क को 2-1 किया परास्त

Euro Cup 2020 : बेल्जियम ने डेनमार्क को 2-1 किया परास्त

0

नई दिल्ली। केविन डि ब्रूयन के निर्णायक गोल की मदद से बेल्जियम ने गुरुवार को यहां यूरो कप (Euro Cup) में ग्रुप-बी के मैच में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए डेनमार्क को 2-1 से परास्त कर दिया। इसके साथ ही बेल्जियम ग्रुप में छह अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। साथ ही उसने नाक आउट स्टेज में अपन स्थान  भी पक्का कर लिया है।

EURO CUP 2020: यूक्रेन ने उत्तरी मैसेडोनिया को 2-1 से दी मात 

पहले हाफ में डेनमार्क ने किया अच्छा प्रदर्शन

अपने घर में खेल रही डेनमार्क ने मैच में शानदार शुरुआत की थी जब मिडफील्डर पियरे-एमिल ने गेंद युसुफ पाल्सन की तरफ भेजी। उन्होंने दायें पैर से इसे गोल पोस्ट में भेजकर टीम को दूसरे मिनट में ही मैच में 1-0 से आगे कर दिया। डेनमार्क ने यूरोपीय चैंपियनशिप के इतिहास में दूसरा सबसे तेज गोल किया। पहले हाफ में खराब प्रदर्शन करने वाली बेल्जियम ने दूसरे हाफ में अच्छा काम किया।

Naomi Osaka ने Wimbledon से अपना नाम लिया वापस

बेल्जियम ने दूसरे हाफ में अच्छा काम किया

बेल्जियम के रोमेलु लुकाकू ने तेजी से गेंद ब्रूयन की तरफ भेजी और उन्होंने इसे थोर्गन हैजार्ड को ओर भेज दिया। फिर हैजार्ड ने 54वें मिनट में गोल करके टीम की मैच में वापसी करा दी। इसके बाद 70वें मिनट में ब्रूयन ने बायें पैर से बाक्स के अंदर गोलकीपर को छकाकर बायें पैर से गोल करके बेल्जियम के प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया और टीम को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद बेल्जियम ने इसी बढ़त से जीत हासिल की।

ENGW vs INDW : शेफाली ने डेब्यू टेस्ट में तोड़ा 26 साल पुराना रिकॉर्ड

स्टार फारवर्ड नेमार को गुरुवार को टोक्यो ओलंपिक के लिए घोषित हुई ब्राजील की राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा 2016 में गोल्ड मेडल जीतने वाली ब्राजील की टीम का हिस्सा रहे मा‌िर्क्वनहोस को टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि टीम के कोच आंद्रे जार्डिन ने डेनिल अलावेस, गोलकीपर सांतोस और डिफेंडर डिएगो कार्लोस को टीम में जगह दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version