EPL:मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल जीते

0
424
Advertisement

नई दिल्ली। इंग्लिश प्रीमियर लीग(EPL) में मैनचेस्टर सिटी पहला गोल खाने के बाद जोरदार वाापसी करते हुए वेकाम्ब वांडरर्स पर शानदार जीत दर्ज की। लगातार पांचवीं बार इंग्लिश लीग कप का खिताब जीतने की कवायद में लगे मैनचेस्टर सिटी ने पिछले चार वर्षो में पहली बार शुरू में गोल गंवाया लेकिन उसने जल्द ही जोरदार वापसी करके वेकाम्ब वांडरर्स पर 6-1 से बड़ी जीत दर्ज की।

DC vs SRH IPL 2021: कोरोना संक्रमित होने के बाद नटराजन बाहर, माइकल वॉन ने BCCI को घेरा, IPL पर पूछा बड़ा सवाल

मैनचेस्टर सिटी ने की शानदार वापसी 

EPL में सिटी के लिए केविन डि ब्रूने 29वें मिनट, फिल फोडेन 46वें मिनट, फेरान टोरेस 71वें मिनट, कोले पाल्मर 88वें मिनट ने एक-एक तो रियाद महारेज ने 43वें और 83वें मिनट दो गोल किए जबकि एक गोल वांडरर्स के लिए ब्रैंडन हनलान ने 22वें मिनट में किया था। सिटी जनवरी 2018 में सेमीफाइनल के पहले चरण के बाद किसी मैच में कभी नहीं पिछड़ा।

DC vs SRH: ऐसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद, राशिद खान का दुबई में शानदार रिकॉर्ड

लिवरपूल ने भी दर्ज की जीत 

लिवरपूल ने एक अन्य मैच में प्रीमियर लीग की टीम नाíवक को 3-0 से हराया। लिवरपूल और सिटी दोनों लीग कप में रिकार्ड आठवें खिताब अपने नाम करने की कोशिश में हैं। सिटी ने छह खिताब पिछले आठ सत्र में जीते हैं। इस बीच प्रीमियर लीग की टीम एवर्टन को दूसरी श्रेणी के लीग में खेलने वाली क्वीन्स पार्क रेंजर्स से पेनाल्टी शूट आउट में 7-8 से हार का सामना करना पड़ा। नियमित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर था। वहीं, लीड्स ने फुलहम के खिलाफ मुकाबला गोलरहित रहने के बाद शूट आउट में 6-5 से जीत दर्ज की।

राजस्थान की जीत के हीरो कार्तिक त्यागी का वो आखिरी ओवर जिसने प्रीति जिंटा की टीम से छीनी जीत

इंटर मिलान का इटालियन लीग में अजेय अभियान जारी

मौजूदा चैंपियन इंटर मिलान ने फियोरेनटिना को 3-1 से हराकर इटालियन फुटबाल लीग सेरी ए में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया। तीन दिन पहले बोलोग्ना को 6-1 से हराने के बाद इंटर मिलान ने शुरू में पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी की। उसकी तरफ से मैटियो डारमियान, एडिन जेको और इवान पेरिसिच ने गोल किए।

इंटर मिलान की यह पांच मैचों में चौथी जीत

फियोरेनटिना ने रिकार्डो सोटिल के 23वें मिनट में किए गए गोल से मध्यांतर तक बढ़त बना रखी थी। इंटर मिलान की यह पांच मैचों में चौथी जीत है। उसके 13 अंक हो गए और वह नेपोली से एक अंक आगे हो गया है जिसने अभी तक अपने चारों मैच जीते हैं। सेरी ए के अन्य मैचों में अटलांटा ने सासुओलो को 2-1 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here