Champions League : PSG ने बार्सिलोना को किया बाहर
नई दिल्ली। पिछले 16 वर्षों में पहला मौका होगा जब Lionel Messi और Ronaldo में से किसी की भी टीम Champions League के अंतिम चार में नहीं खेलेगी। क्योंकि महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो की टीम युवेंटस के Champions League से बाहर होने के अगले दिन उनके प्रतिद्वंद्वी लियोनल मेसी की टीम बार्सिलोना भी बाहर हो गई। पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने बार्सिलोना को अंतिम-16 के दूसरे चरण में 1-6 की बराबरी पर रोक दिया। और 5-2 के अंतर से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
India vs England T20: रोहित के साथ ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग
क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचा बार्सिलोना
बार्सिलोना के लिए Messi (37वें मिनट) तो PSG के लिए किलियन एम्बाप्पे (30वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। यह पिछले 16 वर्षों में पहला मौका होगा जब मेसी और रोनाल्डो में से किसी की भी टीम Champions League के अंतिम चार में नहीं खेलेगी। इससे पहले 2004-05 में ऐसा हुआ था। वहीं यह पिछले 14 वर्षों (2006-07) में पहला अवसर है, जब बार्सिलोना क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचा। वह पिछले 13 वर्षों से लगातार अंतिम 8 में पहुंचकर रिकॉर्ड बनाया था।
एम्बाप्पे ने Messi को पछाड़ा
PSG के युवा खिलाड़ी किलियन एम्बाप्पे चैंपियंस लीग में सबसे कम उम्र में 25 गोल पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए। म्बापे ने 22 साल और 80 दिन में यह उपलब्धि हासिल की। और उन्होंने मेसी (22 साल, 286 दिन) को पीछे छोड़ दिया। यही नहीं पहले चरण में हैट्रिक दागने वाले किलियन एम्बाप्पे बार्सिलोना के खिलाफ एक सत्र में चार गोल करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए।
Sunil Chhetri हुए कोरोना संक्रमित
पेनल्टी पर गोल चूके Lionel Messi
Messi के पास मैच में पेनाल्टी से गोल करने का मौका था। पिछले 6 साल में पहली जबकि कुल चौथी बार ऐसा हुआ जब अर्जेंटीनी स्टार लीग में पेनल्टी पर गोल नहीं कर सके। इससे पहले मेसी फरवरी 2015 में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ पेनाल्टी पर गोल से चूक गए थे।
लीवरपूल अंतिम 8में
मोहम्मद सालाह (70वें मिनट) और सादियो माने (74वें मिनट) के चार मिनट के अंदर दागे गए गोल से लीवरपूल ने लेपजिग को 2-0 से और कुल 4-0 से शिकस्त देकर अंतिम आठ का टिकट कटा लिया। हंगरी में तटस्थ स्थान पर हुआ यह मैच लीवरपूल का घरेलू मुकाबला था, जिसे पुस्कास एरेना में खेला गया। लीवरपूल की टीम सभी यूरोपियन मुकाबलों में 12 मैचों से लेपजिंग से हारी नहीं है। इस दौरान टीम ने 9 जीते और 3 ड्रॉ रहे हैं। सालाह इस सत्र में सभी मुकाबलों में 25 गोल दाग चुके हैं जो इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने वाली सभी टीमों के किसी खिलाड़ी के सर्वाधिक गोल हैं।