नई दिल्ली। रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (Robert Lewandowski)के हैट्रिक सहित रिकॉर्ड 300वें बुंदेसलीगा गोल की बदौलत बायर्न म्यूनिख ने कोलन को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से करारी शिकस्त दी। लेवांडोव्स्की (9वें, 62वें, 74वें मिनट) के तीन गोल के अलावा एक गोल कोरेंटिन टॉलिसो (25वें मिनट) ने दागा। लेवांडोव्स्की बायर्न के लिए बुंदेसलीगा में 300 या इससे अधिक गोल दागने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। उनके अलावा थॉमस मूलर (365) ने ही यह मुकाम हासिल किया है। बायर्न की निगाह लगातार दसवें बुंदेसलीगा खिताब पर है। बायर्न के 19 मैचों में 15वीं जीत से 46 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर बरकरार है। बोरुसिया डॉर्टमंड (40) दूसरे स्थान पर है।
India Open के फाइनल में पहुंचे Lakshya Sen, अब लोह कीन यू से होगी टक्कर
बायर्न ने लगातार 66वें मैच बुंदेसलीगा मैच में गोल कर क्लब का नया रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले टीम ने फरवरी 2018 से फरवरी 2020 के लगातार 65 मैचों में गोल दागे थे।
Africa Cup of Nations : घाना और गैबॉन के खिलाड़ी मैदान पर भिड़े, जानिए वजह
म्बापे का 101वां लीग गोल