FIFA Club World Cup में बड़ा उलटफेर, अल हिलाल ने मैनचेस्टर सिटी को 4-3 से हराया

345
Big upset in FIFA Club World Cup, Al Hilal beat Manchester City by 4-3, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। FIFA Club World Cup : सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल ने FIFA Club World Cup में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड की दिग्गज टीम मैनचेस्टर सिटी को अतिरिक्त समय में 4-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

सोमवार को खेले गए मुकाबले में निर्धारित समय तक स्कोर 2-2 से बराबर रहा। लेकिन अतिरिक्त समय के रोमांचक खेल में मार्काेस लियोनार्डाे ने निर्णायक गोल करते हुए मिडिल ईस्ट के फुटबॉल इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक को अंजाम दिया। इस जीत के साथ ही सऊदी क्लब का अल हिलाल क्वार्टरफाइनल में पहुँच गया है, जहाँ उसका सामना ब्राज़ीलियन क्लब फ्लूमिनेंसे से होगा। इसका मतलब है कि सेमीफाइनल में कम से कम एक गैर-यूरोपीय टीम का पहुँचना तय हो गया है।

SA vs ZIM: 2 दिन, 505 रन और हाथ में 9 विकेट; असंभव को संभव करने उतरेगी जिम्बाब्वे

विवादास्पद तरीके से सिटी ने बनाई शुरुआती बढ़त

मैच के नौवें मिनट में मैनचेस्टर सिटी ने विवादास्पद परिस्थितियों में बढ़त बना ली। रयान ऐट-नूरी के क्रॉस पर बर्नार्डाे सिल्वा ने गोल दागा। अल हिलाल के खिलाड़ियों ने ऐट-नूरी के क्रॉस से पहले हैंडबॉल का आरोप लगाते हुए विरोध किया, लेकिन रेफरी ने गोल को मान्यता दे दी। पहले हाफ में सिटी के पास बढ़त दोगुनी करने के कई मौके थे, लेकिन खराब फिनिशिंग और मोरक्को के गोलकीपर यासिन बूनू की बेहतरीन गोलकीपिंग के चलते सिटी की बढ़त एक गोल तक ही सीमित रही।

Wushu : 24वीं जूनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता आज से, राजस्थान बॉयज-गर्ल्स टीमें हैदराबाद रवाना

मार्काेस लियोनार्डाे ने करवाई बराबरी

पूर्व सिटी डिफेंडर जोआओ कैंसिलो का लो क्रॉस सिटी गोलकीपर एडरसन ने तो रोक लिया, लेकिन गेंद पर तुरंत मल्कॉम ने अटैक किया। उनका शॉट रुबेन डायस ने ब्लॉक कर दिया, लेकिन गेंद हवा में उछलकर मार्काेस लियोनार्डाे के पास पहुँची, जिन्होंने हेडर से शानदार गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। छह मिनट बाद सिटी की ऊँची डिफेंसिव लाइन कैंसिलो के लंबे पास पर पूरी तरह से बेनकाब हो गई। ब्राजीलियन स्टार मल्कॉम ने स्पीड और ताकत दिखाते हुए गेंद पर कब्जा जमाया और एडरसन को चकमा देकर बेहद ठंडे दिमाग से गोल दाग दिया।

IND W vs ENG W: सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेंगी भारतीय महिलाएं, दूसरा टी20 आज रात

फ्लूमिनेंसे का करिश्मा जारी, इंटर मिलान को हराया

एक अन्य मुकाबले में फ्लूमिनेंसे ने सभी अनुमानों को गलत साबित करते हुए चैंपियंस लीग के उपविजेता इंटर मिलान को बुधवार को 2-0 से हराकर धमाका कर दिया। इस जीत के साथ ही फ्लूमिनेंसे ने 32 टीमों के नए फॉर्मेट वाले FIFA Club World Cup के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। इस प्रतियोगिता में फ्लूमिनेंसे का यह शानदार सफर जारी है।

IND U19 vs ENG U19: वैभव सूर्यवंशी का बल्ला फिर गरजा, लेकिन नहीं मिली जीत; एक विकेट से हारी यंग टीम इंडिया

नाममात्र की संभावना थी खिताब जीतने की

FIFA Club World Cup के सबसे बड़े अंडरडॉग्स में शुमार फ्लूमिनेंसे के खिताब जीतने की डेटा एनालिटिक्स कंपनी ओप्टा ने महज 0.05 फीसदी संभावना जताई थी। शुरुआत में माना जा रहा था कि यह टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो जाएगी। लेकिन रियो डी जनेरियो के इस क्लब ने सबको चौंकाते हुए ग्रुप एफ में दूसरा स्थान हासिल किया। फ्लूमिनेंसे ने बोरुसिया डॉर्टमंड और मामेलोडी सनडाउन्स को ड्रॉ पर रोका और उलसान ह्युंदई को हराकर नॉकआउट में जगह बनाई थी।

Fifa Club World Cup: पाल्मेरास क्वार्टर फाइनल में पहुंचा, अब चेल्सिया से होगा कड़ा मुकाबला

https://fitsportsindia.com/sports/football/fifa-club-world-cup-2025-6-teams-enter-knockout-round-psg-bayern-munich-latest-sports-update/

Share this…