Wushu : 24वीं जूनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता आज से, राजस्थान बॉयज-गर्ल्स टीमें हैदराबाद रवाना

352
24th Junior National Wushu Championship starts today, Rajasthan team, Latest sports update
Advertisement

जयपुर। Wushu : हैदराबाद में 24वीं जूनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता आज से शुरू हो रही है। प्रतियोगिता के लिए राजस्थान की Wushu टीमें सोमवार को रवाना हुईं। राजस्थान वुशू संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया ने यह जानकारी दी।

बॉयज टीम – नितेश प्रजापत, हितार्थ गोड़वाल, रोनित पारीक, भविष्य जैमन, मोहम्मद महिर, शिवम शर्मा, मोहम्मद अकील, पारस, देवांग सैनी, मयंक वर्मा, सुनील महावर, देव पारीक, प्रिंस चौहान, संदीप, विहानराज सक्सेना, आशु. देवांश चौहान, कार्तिक, रुद्राक्ष अमेरिया, सुनील, मोनेन्द्र, प्रिंस, तुषार जाट, केशव टेलर, नितेश, प्रयांश।

IND W vs ENG W: सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरेंगी भारतीय महिलाएं, दूसरा टी20 आज रात

Wushu गर्ल्स टीम – कीर्ति सिंह, हिमांगी नेगी, वैदेही पारीक, महिमा चौधरी, ऋद्धि पारीक, निकिता महावर, आंचल वर्मा, वैष्णवी सैनी, पायल भाटी, मनीषा, रेनूका शर्मा, प्रिया चौहान, आस्था शर्मा, अनुजा फोगाट, दिव्या, इशिता, हिमानी, दिव्या, शगुन सिंह, रिया, इशान।

कोच – देवराज सिंह

मैनेजर – नीलम चौधरी।

Share this…