Lionel Messi के ‘डबल’ से जीता बार्सिलोना

0
1053
Barcelona beat Huesca by 4-1, Messi Scored 2 goals Latest Sports
Advertisement

La Liga : Lionel Messi के दो गोल, बार्सिलोना ने हुएस्का को 4-1 से हराया 

मैड्रिड। स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) के दो गोलों की बदौलत एफसी बार्सिलोना ने La Liga मुकाबले में हुएस्का को 4-1 से करारी मात दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बार्सिलोना ने इस जीत के साथ ही अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर मौजूद एटलेटिको मैड्रिड के साथ अंकों का अंतर कम कर लिया है।

Road Safety World Series: स्टेडियम से लौटे 2 दर्शक Corona संक्रमित 

पहले हाफ तक बार्सिलोना ने बनाई 2-0 की बढ़त 

बार्सिलोना की ओर से Lionel Messi ने मैच के 13वें मिनट में गोल करके टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद पहला हाफ समाप्त होने से कुछ समय पहले ग्रिजमैन ने 35वें मिनट में एक और गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। पहले हाफ के खत्म होने तक बार्सिलोना ने हुएस्का से 2-0 की बढ़त बना ली थी।

BCCI का बड़ा ऐलान : Upstox होगा IPL का आधिकारिक पार्टनर

हुएस्का पर बनाया दबाव 

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही हुएस्का ने वापसी की और राफा मीर ने शानदार गोल दागकर बढ़त कम करने की कोशिश की। इसके बाद बार्सिलोना की ओर से ऑस्कर मिनगुएजा ने 53वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया और हुएस्का पर दबाव बढ़ाया।

Shooting World Cup: Shooters की दो बार होगी Corona जांच

Lionel Messi ने 90वे मिनट मे एक ओर गोल किया

इस मुकाबले में बढ़त लेने के बाद बार्सिलोना पर इस बढ़त को बनाए रखने की चुनौती थी और हुएस्का बराबरी करने की कोशिश कर रहा था। हुएस्का जहां बढ़त कम करने की कोशिश कर रहा था तो वहीं मेसी ने 90वें मिनट में एक और गोल कर बार्सिलोना को 4-1 से आगे कर दिया। हुएस्का इसके बाद कोई गोल नहीं कर सका और उसे पराजय का सामना करना पड़ा।

बार्सिलोना के 27 मैचों में हुए 59 अंक 

इस मुकाबले में मिली जीत के बाद बार्सिलोना के 27 मैचों में 59 अंक हो गए हैं और उसका 27 मैचों में 63 अंक लेकर पहले स्थान पर मौजूद एटलेटिको मैड्रिड के साथ फासला चार अंकों का रह गया है। वह उसे खत्म करने की कोशिश करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here