Home Cricket Road Safety World Series: स्टेडियम से लौटे 2 दर्शक Corona संक्रमित 

Road Safety World Series: स्टेडियम से लौटे 2 दर्शक Corona संक्रमित 

0
road safety world series 2 fans tested corona positive in stadium latest sports

रोड सेफ्टी क्रिकेट पर Corona का साया

रायपुर। दुनिया में अभी भी Corona महामारी का कहर जारी है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में रविवार को श्रीलंका और इंग्लैंड का मैच देखकर लौटे दो लोग कोरोना (Corona) संक्रमित मिले हैं। सोमवार को यह रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

जेवलिन थ्रोअर Annu Rani : नेशनल रिकाॅर्ड बनाकर भी ओलंपिक क्वालिफिकेशन से चूकीं

दोनों संक्रमितों को किया होम आइसोलेशन 

इसके बाद उच्चाधिकारियों ने बैठक कर हालात की समीक्षा की और शेष मुकाबलों में Corona गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। रायपुर CMHO डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि दोनों Corona संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उनके सैंपल लिए गए हैं। संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

Ind vs Eng 3rd T20: इस खिलाड़ी की हो सकती है आज टीम में वापसी

नियमों से अधिक दर्शकों की संख्या 

नए रायपुर में स्थित इस स्टेडियम में पूरा शहर रोजाना मैच देखने पहुंच रहा है। इंडिया लीजेंड्स के मुकाबलों में तो 40 हजार के आसपास दर्शक पहुंच रहे हैं। 52 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम में हालात अनियंत्रित हो रहे हैं। 50 प्रतिशत क्षमता के नियम से अधिकतम 27 हजार दर्शक ही इसमें बैठ सकते थे, लेकिन तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रहीं हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शायद ही कोई सीट खाली थी।

अब गोल्फ से जुड़े Kapil Dev, PGTI बोर्ड के सदस्य बने

घटना के बाद अब प्रशासन हुआ सख्त 

प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही यहां देखने को मिल रही है। क्योंकि स्टेडियम में आने वालों की न तो स्क्रीनिंग हो रही है और न ही मास्क पर कार्रवाई। 2 Corona संक्रमितों के मिलने के बाद अब प्रशासन सख्ती के मूड में है। स्टेडियम के भीतर वलंटियर्स दर्शकों की निगरानी करेंगे। बिना मास्क पर कार्रवाई होगी। स्टेडियम के बाहर भीड़ रोकने टिकट काउंटर और दो पार्किंग भी बढ़ाने की सूचना है।

दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में
बांग्लादेश लीजैंड्स को दस विकेट से हराकर जोंटी रोड्स की अगुवाई वाली इस टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार की रात जीत के लिए 161 रन का लक्ष्य चार गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के 16 अंक हो गए और वह भारत (20 अंक) तथा श्रीलंका (20 अंक) से पीछे है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version