जेवलिन थ्रोअर Annu Rani : नेशनल रिकाॅर्ड बनाकर भी ओलंपिक क्वालिफिकेशन से चूकीं

972
Advertisement

पटियाला। भारतीय महिला जेवलिन थ्रोअर Annu Rani ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 24वें फेडरेशन कपी सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नया नेशनल रिकाॅर्ड कायम किया। अनु ने रिकाॅर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक पर तो कब्जा जमाया। लेकिन वो ओलंपिक क्वालीफिकेशन से आधा मीटर से चूक गईं। Annu Rani ने 63.24 मीटर की दूरी तक भाला फेंका लेकिन ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क 64 मीटर का था।

राजस्थान की सजना चौधरी 54.55 मीटर के प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि हरियाणा की शर्मिला कुमारी ने 50.78 मीटर की दूरी तय की और कांस्य पदक जीता।

Ind vs Eng 3rd T20: इस खिलाड़ी की हो सकती है आज टीम में वापसी

पटियाला में आयोजित फेडरेशन कप में COVID-19 के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए को सिर्फ एथलीटों और अधिकारियों के साथ बायो बबल्स में इस इवेंट को आयोजित किया जा रहा है। Annu Rani ने अपने पहले प्रयास में 61.45 मीटर थ्रो के साथ अच्छी शुरुआत की थी। 28 वर्षीय ने 2019 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। अपने तीसरे प्रयास में रिकॉर्ड बनाने से पहले उन्होंने दूसरे प्रयास में 60 मीटर के निशान को छूआ।

अब गोल्फ से जुड़े Kapil Dev, PGTI बोर्ड के सदस्य बने

हालांकि अनु ने वहां से 64 मीटर की ओलंपिक क्वालिफिकेशन मार्क को छूने की जरूर कोशिश की लेकिन वो कुछ ही दूरी से चूक गईं। Annu Rani ने 63.24 मीटर की दूरी पर भाला भेंक नेशनल में एक नया रिकॉर्ड बनाया।

चंद और हिमा दास फाइनल में

इससे पहले दुती चंद और हिमा दास की भारतीय स्प्रिंट जोड़ी मंगलवार को अपने-अपने हीट में जीत के साथ 100 मीटर के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहीं। जहां तीसरी हीट में दौड़ते हुए दुती चंद ने 11.51 सेकंड का समय निकाला, तो हिमा दास 11.63 सेकंड के साथ अपनी हीट जीतने में कामयाब रहीं। तमिलनाडु की धाना लक्ष्मी (Dhana Lakshmi) 11.38 सेकंड का समय निकालकर सबसे ऊपर रहीं।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply