Chess World Cup: भारत के प्रज्ञानानंद फाइनल में पहुंचे, रचा इतिहास

384
Advertisement

नई दिल्ली। Chess World Cup: भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने इतिहास रच दिया है। प्रज्ञानानंद अजरबैजान के बाकू में चल रहे FIDE वर्ल्ड कप चेस टूर्नामेंट (Chess World Cup) के फाइनल में पहुंच गए हैं। फाइनल में उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 मैग्नस कार्लसन से होगा। सेमीफाइनल में उन्होंने दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फैबियानो कारूआना पर शानदार जीत दर्ज की। इसी के साथ प्रज्ञानानंद चेस लीजेंड विश्वनाथन आनंद के बाद टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए।

18 साल के प्रज्ञानानंद ने सेमीफाइनल में टाई-ब्रेक में कारूआना को 3.5-2.5 से हराया। टाई ब्रेकर में खिलाड़ी के पिछले मुकाबलों के स्कोर के आधार पर एक टाई ब्रेक स्कोर बनता है। इसमें बेहतर स्कोर वाले को विजेता घोषित किया जाता है।

Chess: पांच वर्षीय तेजस ने रचा इतिहास, फिडे रेटिंग हासिल करने वाले विश्व के सबसे युवा खिलाड़ी बने

कार्लसन का पलड़ा भारी

पिछला इतिहास देखें तो आर प्रज्ञानानंद और मैग्नस कार्लसन के बीच हमेशा कांटे की टक्कर होती है। दोनों के बीच खेले गए मुकाबलों में मैग्नस कार्लसन आगे है। दोनों खिलाडियों के बीच अब तक 19 मुकाबले हुए हैं। इसमें से कार्लसन ने 7 और प्रज्ञानानंद ने 5 मुकाबले जीते हैं। 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

विश्वनाथन आनंद ने दी बधाई

प्रज्ञानानंद की इस शानदार जीत के बाद चेस के लीजेंड पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने उन्हें बधाई दी। आनंद ने सोशल नेटवर्किंग साइट ’एक्स’, जो पहले ट्विटर था, पर पोस्ट किया कि, प्रज्ञानानंद Chess World Cup फाइनल में पहुंच गया। उन्होंने टाईब्रेक में फैबियानो कारूआना को हराया और अब मैग्नस कार्लसन से उनका मुकाबला होगा। बहुत खूब।

World Chess Armageddon: भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने जीता खिताब, पूर्व चैंपियन को दी मात

भारतीय खिलाड़ी को हरा कर सेमीफाइनल में बनाई थी जगह

प्रज्ञानानंद ने गुरुवार को सडन डेथ टाईब्रेक में भारत के ही अर्जुन एरिगैसी को 5-4 से हराकर Chess World Cup सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। प्रज्ञानानंद ने पहले ही अगले साल के कैंडिडेट्स इवेंट में जगह पक्की कर ली है।टाईब्रेकर में अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा को हराने के बाद प्रज्ञानानंद ने फिडे विश्व कप के सबसे बड़े उलटफेर में से एक की शुरुआत की थी।

World Team Chess 2022: फ्रांस को हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

कार्लसन से भिड़ंत की नहीं थी उम्मीद – प्रज्ञानानंद

Chess World Cup फाइनल में जगह पक्की करने के बाद प्रज्ञानानंद ने कहा कि, मुझे इस टूर्नामेंट में मैग्नस के खिलाफ से खेलने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी क्योंकि मैं उनके खिलाफ केवल फाइनल में ही खेल सकता था। मुझे फाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं थी। मैं बस अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा और देखूंगा कि आगे क्या होता है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply