Dope Case में फंसा नामी थ्रोअर, SAI ने राष्ट्रीय शिविर से किया बाहर

0
238
Advertisement

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधत्व करने वाला एक नामी एथलीट डोप (Dope) में फंस गया है। नाडा ने इस एथलीट पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं साई (SAI)ने इस एथलीट को एथलेटिक फेडरेशन (AFI) की संस्तुति पर एशियाई खेलों की तैयारी के लिए टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) और फेडरेशन ने एनआईएस पटियाला में चल रहे राष्ट्रीय शिविर से बाहर कर दिया है।

Ind vs SA ODI Series : पहले मैच के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

सैंपल में मिला है स्टेरायड

जानकार सूत्रों के अनुसार एथलीट के सैंपल में स्टेरायड पाया गया है। नाडा की ओर से इस एथलीट का मूत्र सैंपल अक्टूबर माह में आउट ऑफ कंपटीशन एनआईएस पटियाला में लिया गया था। उस समय यह एथलीट शिविर में शामिल था। यह एथलीट थ्रो इवेंट से संबंधित है और जेवेलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की तरह इन्हें भी भविष्य के पदक के दावेदारों में माना जा रहा था।

IPL 2022: लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को अपने साथ जोड़ा

एशियाई चैंपियनशिप में जीता था सिल्वर मेडल

इस एथलीट ने ढाई साल पहले एशियाई चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। उसके बाद से उन्हें टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों के लिए टॉप्स में शामिल कर लिया गया। वह टोक्यो जाने से पहले एनआईएस पटियाला में लगातार तैयारियां कर रहे थे। नीरज चोपड़ा का टोक्यो में गोल्ड मेडल आने के बाद इस एथलीट का डोप में फंसना एथलेटिक फेडरेशन के थ्रो कार्यक्रम के लिए बड़ा झटका है। इस एथलीट से पहले एक और उभरती हुई स्प्रिंटर तरनजीत कौर कुछ दिन पूर्व स्टेरायड के लिए डोप में फंस गई थीं।

IPL Mega Auction 2022 में इंग्लैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने नाम दर्ज नहीं कराने का लिया फैसला

एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहली जीत

तीन बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में शानदार शुरुआत की है। मरे ने पहले दौर में जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाशविली को पांच सेटों तक चले मुकाबले में हराया। ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनकी पांच साल में यह पहली जीत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here