Home Cricket Ind vs SA ODI Series : पहले मैच के लिए ऐसी हो...

Ind vs SA ODI Series : पहले मैच के लिए ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

0

नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज (Ind vs SA ODI Series) की शुरुआत 19 जनवरी से होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के दो मुख्य खिलाड़ी रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद अब टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।

IPL 2022: लखनऊ फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल, रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को अपने साथ जोड़ा

केएल राहुल और शिखर धवन कर सकते हैं पारी की शुरुआत

पहले मैच में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है। केएल राहुल कमाल के फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी राहुल ने शतक जड़ा था। वहीं, शिखर धवन के अनुभव का फायदा टीम को होगा। रोहित शर्मा के टीम में ना होने से धवन को मौका मिलना पक्का लग रहा है।

IPL Mega Auction 2022 में इंग्लैंड के इस स्टार खिलाड़ी ने नाम दर्ज नहीं कराने का लिया फैसला

मजबूत मध्यमक्रम 

मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और वेंकटेश अय्यर जिम्मेदारी निभा सकते हैं। इस मैच में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद है। सूर्यकुमार यादव नंबर-4 पर आ सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर नंबर-5 पर उतर सकते हैं।

U-19 World Cup: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दी शिकस्त, श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

अय्यर को मिल सकता है मौका 

टीम इंडिया में ऑलराउंडर के तौर पर IPL फेज-2 से सुर्खियों में आने वाले वेंकटेश अय्यर पर दांव लगाया जा सकता है। अय्यर टीम में हार्दिक पंड्या की जगह ले सकते हैं। शार्दूल ठाकुर को पहले मैच में मौका मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। टेस्ट सीरीज में जैसे टीम इंडिया का बल्लेबाजी फ्लॉप रही, ऐसे में कप्तान केएल राहुल वेंकटेश अय्यर को ही मौका देंगे।

ये हो सकती है गेंदबाजी की रणनीति 

पहले मैच में बतौर स्पिनर आर अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल नजर आ सकते हैं। साउथ अफ्रीका में चहल का रिकॉर्ड बेहतरीन है। उन्होंने 7 मैच में 15.65 के शानदार औसत से 20 विकेट झटके हैं। तेज गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। वहीं, दीपक चाहर को पहले मैच में मौका मिलना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। बुमराह इस सीरीज में एक बार फिर से पेस अटैक को मजबूती देते नजर आएंगे। दूसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय है। मोहम्मद सिराज को भी पहले वनडे में मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया 

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version