U-19 World Cup: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दी शिकस्त, श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

0
1578
Advertisement

नई दिल्ली। अंडर-19 विश्व कप 2022 (U-19 World Cup) में पाकिस्तान और श्रीलंका ने जीत के साथ शानदार आगाज किया है। पाकिस्तान टीम ने अपने पहले मैच में जिम्बाब्वे को ग्रुप सी के मैच में 115 रन से करारी शिकस्त दी। विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह खान ने पाकिस्तान के लिए शानदार शतक ठोका। वहीं, श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया। श्रीलंकाई टीम की यह दूसरी जीत थी। इससे पहले उन्होंने ग्रुप डी के मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराया था।

Pro Kabaddi League में आज दो मैच, दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स में होगी भिड़ंत

पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे मैच 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आठ रन के कुल स्कोर पर टीम को मोहम्मद शहजाद (5) के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि, इसके बाद कुछ अहम साझेदारियों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हसीबुल्लाह के अलावा इरफान खान ने 75 रन की पारी खेली। वहीं, हसीबुल्लाह 155 गेंदों पर 135 रन बनाकर आउट हुए। यह इस टूर्नामेंट का अब तक का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी है। इसकी बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 315 रन बनाए।

IPL 2022 के लिए अहमदाबाद की टीम ने इन तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा

200 रन पर सिमटी जिम्बाब्वे की टीम

जिम्बाब्वे की ओर से एलेक्स फलाओ ने पांच विकेट झटके। वहीं, मैकगिनि दुबे को तीन विकेट मिले। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 42.4 ओवर में 200 रन पर ढेर हो गई। उनकी ओर से ब्रायन बेनेट ने सबसे ज्यादा 83 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। पाकिस्तान की ओर से अवियास अली ने छह विकेट लिए। वहीं, जीशान जमीर और अहमद खान को दो-दो विकेट मिला।

Robert Lewandowski बने फीफा के बेस्ट फुटबॉलर

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया

टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। खुद कप्तान दुनिथ वेलालगे ने इस फैसले को सही साबित करते हुए पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। यह उनका लगातार दूसरे मैच में पारी में पांच विकेट रहा। स्कॉटलैंड के खिलाफ भी उन्होंने पांच विकेट चटकाए थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने कैंपबेल केलावे के 54 रन की बदौलत 50 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 175 रन बनाए। कप्तान दुनिथ के अलावा त्रीवन मैथ्यू और मथीसा पाथिराना को दो-दो विकेट मिला। इसके अलावा सदीशा राजपक्षा ने एक विकेट लिया।

कप्तान दुनिथ ने ठोका अर्धशतक 

176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 49 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे।  इसके बाद कप्तान दुनिथ ने 52 रन बनाकर आउट हुए। बंदारा 33 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रानुदा सोमारत्ने ने भी 32 रन की पारी खेली और नाबाद रहे। रवीन डी सिल्वा (6) ने सोमारत्ने के साथ मिलकर श्रीलंकाई टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here