Dakar Rally: फिर हादसा, फ्रांसीसी राइडर की मौत

929
Advertisement

Dakar Rally: दर्दनाक हादसा, बाइक क्रैश

दुबई। Dakar Rally में फिर हादसा हुआ है। इस बार मोटो बाइक दुर्घनाग्रस्त होने के बाद फ्रांसीसी राइडर पियरे चर्पिन की दर्दनाक मौत हो गई है। चर्पिन 52 साल के थे और चौथी बार दुनिया की इस सबसे खतरनाक रेस में से एक रेस में भाग ले रहे थे। आयोजकों ने हादसे में उनकी मौत की पुष्टि की है।

दरअसल, चर्पिन की बाइक रविवार को 178 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से दुर्घनाग्रस्त हुइ थी। जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी सर्जरी भी हुई थी। हालत बिगड़ने पर उन्हें एयर एंबुलेंस से फ्रांस भेजने की भी तैयारी थी लेकिन इससे पहले ही गुरूवार को उनकी मौत हो गई।

Brisbane Test: मो. सिराज व वाशिंगटन सुंदर पर नस्लीय टिप्पणियां

दुनिया की सबसे कठिन और बड़ी मानी जाने वाली दुबई की Dakar Rally में पिछले साल पुर्तगाल के राइडर पाउलो गोंसाल्वेस की मौत हो गई थी जबकि हाल ही में इसी साल भारत के राइडर सीएस संतोष की बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

 

Share this…

Leave a Reply