Chess World Cup : कोनेरू हम्पी और दिव्या ने रचा इतिहास, पहली बार दो भारतीयों में खिताबी मुकाबला

641
Advertisement

बातुमी (जॉर्जिया)। Chess World Cup : फिडे महिला शतरंज विश्व कप में देर रात इतिहास रचा गया। भारतीय ग्रैंडमास्टार कोनेरू हम्पी ने चीन की टिंगजी लेई को टाईब्रेकर में हराकर Chess World Cup के फाइनल में प्रवेश कर लिया। इसी के साथ ये तय हो गया कि इतिहास में पहली वार महिला शतरंज विश्व कप का फाइनल दो भारतीय खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा। भारती की ही दिव्या देशमुख पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं। लिहाजा अब महिला चेस विश्व कप के फाइनल में भारत की दो खिलाड़ी आमने-सामने होंगी।

टाईब्रेकर में पिछड़ने के बाद वापसी

कोनेरू हम्पी ने जीता BBC इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवार्ड

कोनेरू हम्पी ने महिला Chess World Cup में टाईब्रेकर में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए टिंगजी लेई को शिकस्त दी। नॉर्मल कंट्रोल टाइम में पहली दो बाजी ड्रॉ होने के बाद हम्पी को टाईब्रेकर में 1-1 से ड्रॉ के साथ संतोष करना पड़ा। इसमें दोनों खिलाड़ियों के लिए 15-15 मिनट की दो बाजी अतिरिक्त समय के साथ थी। अगली दो टाईब्रेक बाजी 10-10 मिनट की थीं। लेई ने पहली बाजी जीतकर बढ़त बनाई लेकिन हम्पी ने मुश्किल स्थिति में होने के बावजूद दूसरी बाजी जीतकर मुकाबला फिर बराबर कर दिया।

IND vs ENG : भारत के गेंदबाजों की खराब प्रदर्शन, चौथे टेस्ट में मजबूत हो रहा इंग्लैंड

तीसरे सेट में हम्पी ने किया कमाल

टाईब्रेक बाजी के तीसरे सेट में हम्पी ने पहली बाजी में सफेद मोहरों से शुरुआत की और खेल के सभी विभागों में लेई को हराया। पहली बाजी जीतने के बाद फाइनल में पहुंचने के लिए हम्पी को बस एक ड्रॉ की जरूरत थी और उन्होंने जीत हासिल करके खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। शनिवार से होने वाले फाइनल में जगह बनाने वाली हम्पी और दिव्या दोनों ने अगले साल होने वाले महिला कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। Chess World Cup को जीतने वाली खिलाड़ी का मुकाबला महिला विश्व चैंपियन वेनजुन जू से होगा।

 

https://fitsportsindia.com/sports/chess-world-cup-the-world-champion-will-be-decided-today-by-tiebreaker-whole-world-eyeing-on-pragyanananda/

Share this…