मैनचेस्टर। IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच IND vs ENG टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले पर इंग्लैंड की पकड़ मजबूत होती जा रही है। मुकाबले के दूसरे दिन भारत अपनी पहली पारी में 358 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए थे।
ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। मैच का आज तीसरा दिन है। इंग्लैंड भारत के पहली पारी के स्कोर से 133 रन पीछे है और उसके पास 8 विकेट शेष हैं। ऐसे में अगर आज इंग्लैंड भारत पर बड़ी बढ़त लेने में कामयाब हुआ, तो मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच जाएगा।
Stumps on Day 2 in Manchester!
Debutant Anshul Kamboj & Ravindra Jadeja pick a wicket each in the final session ⚡️
England reach 225/2, trail by 133 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/YGTUz2uzwK
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
भारतीय गेंदबाज बेअसर
IND vs ENG चौथे टेस्ट में जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो पिच बैटिंग के लिए मुश्किल दिख रहा था। लग रहा था कि भारत का 358 रनों का स्कोर इंग्लैंड के लिए बेहद बड़ा साबित होगा। लेकिन हुआ इसका उलटा। इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स जैक क्रॉली और बेन डकेट ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज इनकी रन गति को नहीं रोक पाया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए ही 166 रनों की साझेदारी कर डाली। कॉली 84 और डकेट 94 रन बनाकर आउट हुए।
Anshul Kamboj strikes 👍
His maiden wicket in international cricket ✅
England 2 down as Ben Duckett departs.
Updates ▶️ https://t.co/L1EVgGtx3a#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/2VhN6Z5RnG
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
तीसरे दिन पहले सत्र का खेल अहम
इंग्लैंड ने दूसरे दिन महज 46 ओवर्स में 2 विकेट खोकर अपने खाते में 225 रन जोड़ लिए। टीम के लिए बल्लेबाजों ने जिस तेज गति से रन बनाए, उसने मैच में इंग्लैंड को अपर हैंड दे दिया है। आज तीसरे दिन पहले सत्र में भार तो इंग्लैंड के कम से कम 4-5 विकेट निकालने होंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ और इंग्लैंड भारत पर बढ़त बनाने में कामयाब हो गया तो मनोवैज्ञानिक दबाव भारत पर होगा।
टीम इंडिया IND vs ENG सीरीज में पहले ही 2-1 से पीछे है। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की बढ़त के दबाव को झेलना टीम इंडिया के लिए भारी हो जाएगा।
PAK vs BAN : पाक ने बचाई लाज, तीसरे टी20 में 74 रनों से मिली जीत, सीरीज 2-1 से बांग्लादेश के नाम
गेंदबाजों पर दारोमदार
IND vs ENG सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों को करिश्माई प्रदर्शन की जरूरत है। इंग्लैंड के बल्लेबाज खुलकर खेल रहे हैं। दूसरे दिन एक भी भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड पर दबाव नहीं बना पाया। ऐसे में तीसरे दिन सारा दारोमदार भारतीय गेंदबाजों पर ही है। भारत को आज शुरूआत से ही विकेट निकालने होंगे।
इंग्लैंड की एक भी बड़ी साझेदारी मैच को भारत से दूर ले जा सकती है। लिहाजा जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज और रवींद्र जडेजा को रन गति रोकने के साथ-साथ इंग्लैंड के विकेट भी हासिल करने होंगे।