नई दिल्ली। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागननंदा ने शतरंज (CHESS) के मैदान में बड़ा उलटफेर किया है। 16 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर ने विश्व के नंबर-1 चेस मास्टर मैगनस कार्लसन को करारी शिकस्त दी है। प्रागननंदा ने कार्लसन को 39 चाल में ही पटखनी दी। उन्होंने यह उपलब्धि ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में हासिल की।
Pro Kabaddi League Playoffs में आज 2 एलिमिनेटर मैच, यूपी योद्धा को पुणेरी पलटन की चुनौती
प्रागननंदा ने कार्लसन को 39वीं चाल में हराया
प्रागननंदा ने सोमवार की सुबह खेली गई बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया। उन्होंने इस तरह से कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगाई, जिन्होंने इससे पहले लगातार तीन बाजियां जीती थीं।
Strandja Memorial Tournament: निकहत क्वार्टर फाइनल से करेंगी अपने अभियान का आगाज
12वें नंबर पर पहुंचे प्रागननंदा
इस जीत के बाद भारतीय ग्रैंडमास्टर के 8 पॉइंट हो गए हैं और वह 8वें दौर के बाद संयुक्त 12वें नंबर पर हैं। पिछले दौर की बाजियों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले प्रागननंदा की कार्लसन पर जीत अप्रत्याशित रही। उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके अलावा प्रागननंदा ने दो बाजियां ड्रॉ खेली, जबकि 4 में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
Pro Kabaddi League: प्लेऑफ में पहुंची ये 6 टीमें
इयान नेपोमनियाचची पॉइंट टेबल में टॉप पर
प्रागननंदा ने अनीश गिरि और क्वांग लीम के खिलाफ बाजियां ड्रॉ कराई थी, जबकि एरिक हैनसेन, डिंग लिरेन, जान क्रिज़स्टोफ डूडा और शखरियार मामेदयारोव से उन्हे शिकस्त झेलनी पड़ी थी। कुछ महीने पहले नॉर्वे के कार्लसन से वर्ल्ड चैम्पियनशिप का मुकाबला हारने वाले रूस के इयान नेपोमनियाचची 19 पॉइंट के साथ टॉप पर हैं।
डिंग लिरेन और हैनसेन संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर
इयान के बाद डिंग लिरेन और हैनसेन संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। दोनों के बराबर 15-15 अंक हैं। एयरथिंग्स मास्टर्स में 16 खिलाड़ी भाग ले रहे है। टूर्नामेंट में हर एक जीत पर खिलाड़ी को 3 पॉइंट और ड्रॉ पर 1 अंक मिलता है। फर्स्ट स्टेप में अभी 7 दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं।