Home sports Boxing Strandja Memorial Tournament: निकहत क्वार्टर फाइनल से करेंगी अपने अभियान का आगाज

Strandja Memorial Tournament: निकहत क्वार्टर फाइनल से करेंगी अपने अभियान का आगाज

0

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजों को स्ट्रेंड्जा मेमोरियल (Strandja Memorial Tournament) में मुश्किल ड्रॉ मिला है, लेकिन निकहत जरीन टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत सीधे क्वार्टर फाइनल से करेंगी।  सुमित और अंजलि तुशीर को पहले दौर के अपने मुकाबलों में कड़े प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ना है। वर्ष 2019 के टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली जरीन को 52 किग्रा वर्ग के पहले दौर में बाई मिला है।

अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने Rohit Sharma

नंदिनी अंतिम आठ के मुकाबलें से करेगी अपना अभियान शुरू 

जरीन के अलावा नंदिनी (+81 किग्रा) एक अन्य भारतीय मुक्केबाज हैं जो सीधे अंतिम आठ के मुकाबले से अपना अभियान शुरू करेंगी। अंजलि को 66 किग्रा वर्ग में दो बार की विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता रूस की सादत डेल्गातोवा से कड़ी चुनौती मिलेगी।

अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने Rohit Sharma

सुमित, लक्ष्य और नरिंदर पहले दिन रिंग में उतरेंगे

पुरुष मुक्केबाजों में आकाश कुमार को 67 किग्रा वर्ग के पहले दौर में बाई मिली है जबकि सुमित (75 किग्रा) अपने अभियान की शुरुआत रविवार को विश्व चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल विजेता रूस के झामबुलात बिझामोव के खिलाफ करेंगे।  वरिंदर सिंह (60 किग्रा) रविवार को भारतीय चुनौती की शुरुआत रूस के आर्तुर सुभखानकूलोव के खिलाफ करेंगे। सुमित, लक्ष्य चाहर (86 किग्रा) और नरिंदर बेरवाल (+92 किग्रा) भी पहले दिन रिंग में उतरेंगे।

Asian Games में भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा लेने पर संशय, जानिए वजह 

पिछली बार हासिल किए थे दो मेडल 

वर्ष 1950 में पहली बार आयोजित यूरोप का यह सबसे पुराना इंटरनेशनल मुक्केबाजी टूर्नामेंट 27 फरवरी तक चलेगा। टूर्नामेंट में कजाखस्तान, इटली, रूस और फ्रांस के मुक्केबाज भी शामिल हैं। यह इस साल भारतीय मुक्केबाजों के लिए पहला टूर्नामेंट है। पिछले सत्र में भारत ने दीपक कुमार के रजत और नवीन बूरा के कांस्य पदक के रूप में दो पदक जीते थे।

भारतीय टीम में 17 मुक्केबाज शामिल

17 सदस्यीय भारतीय टीम में 7 पुरुष और 10 महिला मुक्केबाज शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में 36 देशों के 450 से अधिक मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। यह पहला गोल्डन बेल्ट सीरीज टूर्नामेंट है और अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के विश्व मुक्केबाजी टूर प्रारूप की परीक्षण प्रतियोगिता भी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version