मुंबई। Mary Kom: भारत की बॉक्सिंग लीजेंड और 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरीकॉम (Mary Kom) के घुटने की सर्जरी हुई है। यहां के एक अस्पताल में मैरीकॉम के बाएं घुटने की सर्जरी की गई। जून में कॉमनवेल्थ गेम्स के चयन ट्रायल के दौरान मैरीकॉम चोटिल हो गई थीं। 48 किलोग्राम भारवर्ग के मैच के दौरान उनका बायां घुटना मुड़ गया था। बाद में इसी चोट के कारण मैरीकॉम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा नहीं ले सकीं थीं।
I will be fine very soon. Thank you @OGQ_India for the contant love and support. pic.twitter.com/Ng40shXRRb
— M C Mary Kom OLY (@MangteC) August 22, 2022
Mary Kom के कोच छोटे लाल यादव ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैरीकॉम का घुटना चोटिल था। जिसकी मंगलवार को सर्जरी की गई। चिकित्सकों के अनुसार सर्जरी पूरी तरह सफल रही है। कुछ समय आराम के बाद मैरीकॉम फिर से रिंग में जा सकेंगी।
Asia Cup 2022 : पाक के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड खराब, इन 3 बल्लेबाजों पर जीत का दारोमदार
BWF World Championships 2022: बिना मैच खेले प्री क्वार्टर फाइनल में साइना
गौरतलब है कि मैरीकॉम कॉमनवेल्थ गेम्स बॉक्सिंग में गोल्ड मैडल जीतने वालीं भारत की पहली बॉक्सर हैं। यह तमगा उन्होंने 2018 गोल्ड कोस्ट गेम्स में हांसिल किया था। पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में भी मैरीकॉम को पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन कड़े मुकाबले में उन्हें प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
Cheteshwar Pujara ने इंग्लैंड में ठोका तीसरा शतक, जमकर बोल रहा बल्ला
US Open 2022 : चोट के कारण सानिया मिर्जा साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम से बाहर
CWG 2022 में भी खेलप्रेमियों को मैरीकॉम (Mary Kom) से गोल्ड की उम्मीद थी। लेकिन गेम्स से पहले ही यह खबर आई कि मैरीकॉम चोटिल हो गई हैं और वो अब कॉमनवेल्थ गेम्स में नहीं खेलेंगी। यह उनके प्रशंसकों के लिए बड़ा झटका था। लेकिन अब उनकी सफल सर्जरी के बाद सभी को उम्मीद है कि वो जल्दी ही रिंग में लौटेंगी।