Home Cricket Cheteshwar Pujara ने इंग्लैंड में ठोका तीसरा शतक, जमकर बोल रहा बल्ला

Cheteshwar Pujara ने इंग्लैंड में ठोका तीसरा शतक, जमकर बोल रहा बल्ला

0
royal london cup 2022 Cheteshwar Pujara Hits Third Century In England Sussex Vs Middlesex match

लंदन। Cheteshwar Pujara : भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का बल्ला इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में जमकर बोल रहा है। पुजारा ने रॉयल लंदन कप 2022 में सीजन का तीसरा शतक ठोका। ससेक्स के लिए खेलते हुए पुजारा ने मिडलसेक्स के खिलाफ 90 गेंदों पर 132 रन की पारी खेली। Cheteshwar Pujara के इस शानदार शतक के बदौलत ससेक्स ने निर्धारित 50 ओवर्स में 400 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

400 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान पर उतरी मिडलसेक्स की टीम 243 रनों पर ही सिमट गई। ससेक्स ने इस मैच में 157 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

ससेक्स और मिडलसेक्स के बीच खेले गए इस एकदिवसीय मुकाबले में मिडलसेक्स ने टॉस जीता और ससेक्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। अली जॉर और टॉम एल्सॉप ने ससेक्स के लिए 74 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। टीम के दो विकेट गिर जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे। उन्होंने एल्सॉप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 240 रन जोड़े।

US Open 2022 : चोट के कारण सानिया मिर्जा साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम से बाहर

पुजारा 146 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पहले 75 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर 90 गेंदों पर 146.66 की औसत से 132 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान पुजारा ने 2 छक्के व 20 चौके लगाए। जबकि बतौर ओपनर क्रीज पर आए एल्सॉप ने 155 गेंदों में 189 रनों की पारी खेली।

BWF World Championships 2022: बिना मैच खेले प्री क्वार्टर फाइनल में साइना

पुजारा का शानदार फार्म

इंग्लैंड के इस डोमेस्टिक सीजन में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) शानदार फार्म में हैं। इससे पहले उन्होंने सरे के खिलाफ 174 रनों की पारी खेली थी। जबकि वार्विकशायर के खिलाफ 107 रन बनाए थे। मिडलसेक्स के खिलाफ बनया शतक इस सीजन में पुजारा का तीसरा शतक था। तीन शतकों की मदद से पुजारा अब तक टूर्नामेंट में 614 रन बना चुके हैं। इस टूर्नामेंट के पिछले 8 मैचों में पुजारा ने 102 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। जिनमें 3 शतकों के अलावा 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस दौरान वो 60 चौके और 11 छक्के लगा चुके हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version