स्पेनिश लीग में कमजोर टीमों से हारे बार्सिलोना और Real Madrid

1307
Advertisement

नई दिल्ली। बार्सिलोना और real madrid को स्पेनिश लीग में कमजोर विरोधियों के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिससे चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों से पूर्व उनकी तैयारी पर सवालिया निशान लग गया है। दोनों दिग्गज क्लबों को कमजोर प्रतिद्वंद्वियों के हाथों एक समान 0-1 के अंतर से शिकस्त मिली।

पिछले 17 वर्षों में यह पहला मौका है जब दोनों टीमों को अल क्लासिको से पहले हार मिली। दोनों को अगले शनिवार को कैंप नाऊ में इस सत्र का पहला अल क्लासिको मुकाबला खेलना है। इन दोनों टीमों को अगले हफ्ते चैंपियंस लीग में भी अपने अभियान की शुरुआत करनी है।

पंजाब का स्ट्रगल..लेकिन कप्तान KL Rahul टॉप पर

बार्सिलोना को रोनाल्ड कोमैन के मार्गदर्शन में पहली हार का सामना करना पड़ा जब शनिवार को गेटाफे ने उसे 1-0 से मात दी। गेटाफे की ओर से मैच का एकमात्र गोल 56वें मिनट में पेनल्टी किक पर जेमी माटा ने किया। इससे पहले real madrid को निचली लीग से ला लीगा में आने वाले केडिज के खिलाफ 0-1 से हार झेलनी पड़ी। टीम की ओर से 16वें मिनट में एंथोनी लोजानो ने गोल किया।

नतीजा जो हो..तीन रिकॉर्ड कर रहे है आज Dhoni का इंतजार

बार्सिलोना और real madrid की लीग के इस सत्र में यह पहली हार है। बार्सिलोना को मैच में ज्यादा गोल करने के मौके नहीं मिले, लेकिन कुछ अच्छे मौके भी थे। बार्सिलोना के लियोन मेसी को 20वें मिनट में गोल करने का मौका मिला था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके, जबकि एंटोनी ग्रीजमैन भी गोल करने के लिए संघर्ष करते नजर आए।

गत चैंपियन real madrid को 15 साल बाद लीग में खेल रही केडिज से 0-1 से सनसनीखेज हार मिली। मैच का एकमात्र गोल एंथोनी लोजानो (16वें मिनट) ने किया। यह केडिज की पिछले 30 वर्षों में real madrid पर पहली जीत है। जिनेदिन जिदान की टीम की भी यह सत्र की पहली हार है। बावजूद इसके वह पांच मैचों में तीन जीत से 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

केडिज की टीम 15 साल बाद स्पेन की शीर्ष लीग में खेल रही है। मंगलवार को चेल्सी के खिलाफ होने वाले चैंपियन्स लीग मुकाबले से पहले सेविला को भी हार का सामना करना पड़ा जिससे एटलेटिको मैड्रिड स्पेन की एकमात्र शीर्ष टीम रही जिसने यूरोपीय क्लब फुटबॉल की शीर्ष प्रतियोगिता से पहले जीत दर्ज की। एटलेटिको को बुधवार को बायर्न म्यूनिख का सामना करना है।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply