French Open : पी वी सिंधू का पहला मुकाबला जूली डावॉल जैकबसन से होगा 

0
304
Advertisement

नई दिल्ली। फ्रेंच ओपन (French Open) सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज आज से होगा। जिसमें विश्व चैंपियन पी वी सिंधू कमजोरियों को दूर करके अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाने की कोशिश करेंगी। सिंधू को पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

T20 World Cup : अफगानी बल्लेबाजों ने की तूफानी बल्लेबाजी, लगाए ताबड़तोड़ छक्के

सिंधू का पहला मुकाबला जूली डावॉल से 

फ्रेंच ओपन (French Open) सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में ओलंपिक की दो बार की पदक विजेता 26 वर्षीय सिंधू अपने अभियान की शुरुआत डेनमार्क की जूली डावॉल जैकबसन के खिलाफ करेंगी। साइना नेहवाल पहले दौर में जापान की सकाया तकाहाशी से भिड़ेगी। समीर वर्मा पहले दौर में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी से, श्रीकांत जापान के केंतो मोमोता से, लक्ष्य सेन हमवतन बी साई प्रणीत से और प्रणय चीनी ताइपे के चो टियन चेन से खेलेंगे।

AIBA World Boxing Championship: रोहित ने जीन को 5-0 से दी शिकस्त

AIBA World Boxing Championship: रोहित ने जीन को 5-0 से दी शिकस्त

रोहित मोर (57 किग्रा) ने एआईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (AIBA World Boxing Championship) में जीत के साथ शुरुआत की। पहली बार प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में खेल रहे रोहित ने इक्वाडोर के जीन सेइसेडो को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से करारी शिकस्त दी।

सेमीफाइनल में पहुंचीं मंजू रानी और निकहत जरीन 

विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंजू रानी (48 किग्रा) और एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता निकहत जरीन (52 किग्रा) राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप (National Women’s Boxing Championship) के सेमीफाइनल में पहुंच गईं। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) की ओर से खेल रही मंजू ने पंजाब की मीनाक्षी को 5-0 परास्त किया। वहीं  तेलंगाना की जरीन ने असम की बासुमैत्री को इसी अंतर से मात दी।

T20 World Cup 2021, WI vs SA: जो हारा उसका आगे का सफर मुश्किल

T20 World Cup 2021, WI vs SA: टी20 वर्ल्ड कप में अपना-अपना पहला मैच हार चुकीं गत विजेता वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमों आज आमने-सामने होंगी। सुपर-12 मुकाबलों के तहत ग्रुप-1 का यह मैच दुबई में दोपहर 3.20 बजे खेला जाएगा। सेमीफाइनल की दावेदारी बचाए रखने के लिए दोनों ही टीमों को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। जो टीम हारेगी, उसके लिए आगे की राह बेहद मुश्किल होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here