Home Hockey Junior National Women’s Hockey : सेमीफाइनल में पहुंची झारखंड टीम

Junior National Women’s Hockey : सेमीफाइनल में पहुंची झारखंड टीम

0

नई दिल्ली। जूनियर नेशनल वीमेन हॉकी चैंपियनशिप (Junior National Women’s Hockey Championship) के सातवें दिन क्वार्टर फाइनल मुकाबले में झारखंड टीम ने कड़े मुक़ाबले में पंजाब को 6-2 से शिकस्त दी। इसके साथ ही झारखंड टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई।

T20 World Cup : अफगानी बल्लेबाजों ने की तूफानी बल्लेबाजी, लगाए ताबड़तोड़ छक्के

एलिन डुंगडुंग ने बनाई हैट्रिक 

Junior National Women’s Hockey Championship के इस मैच के दौरान झारखंड टीम की एलिन डुंगडुंग ने हैट्रिक गोल किया। उसने 31वें, 47वें एवम 52वें मिनट में गोल किया. वहीं, दीपिका सोरेंग 39वें मिनट में तो रजनी केरकेट्टा ने 49वें एवं 57वें मिनट में गोल कर टीम का स्कोर 6 पर पहुंचाया। जबकि, पंजाब टीम से हरप्रीत कौर ने 54वें मिनट में एवं करमनप्रीत कौर ने 37वें मिनट में गोल किया। इस तरह से झारखंड ने क्वार्टर फाइनल मैच में पंजाब को 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंच गई है। वहीं पंजाब टीम का इस चैंपियनशिप में सफर समाप्त हो गया है।

AIBA World Boxing Championship: रोहित ने जीन को 5-0 से दी शिकस्त

खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से मिली जीत 

पंजाब के खिलाफ जीत मिलते ही झारखंड टीम खुशी की लहर दौड़ गई। टीम की कोच प्रतिमा बरवा ने जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। वहीं उन्हें पूरी उम्मीद है झारखंड टीम सेमीफाइनल में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।

T20 World Cup 2021: शमी को कहे अपशब्द, Facebook ने लिया कड़ा एक्शन

अच्छी रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी झारखंड टीम 

टीम की कप्तान दीप्ति कुल्लू ने कहा कि पंजाब को हराने के बाद टीम की सभी खिलाड़ी बेहद खुश हैं। सभी खिलाड़ियों के योगदान से टीम को जीत मिली है। अब टीम का टारगेट सेमीफाइनल में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करना है। चूंकि यह चैंपियनशिप घरेलू मैदान में हो रहा है। झारखंड टीम अच्छी रणनीति के साथ अगले मैच में उतरेगी और बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version