Home sports Badminton Indonesia Open 2023: सिंधु दूसरे दौर में हुई बाहर, लक्ष्य को हराकर...

Indonesia Open 2023: सिंधु दूसरे दौर में हुई बाहर, लक्ष्य को हराकर क्वाटरफाइनल में श्रीकांत

0
Indonesia Open 2023: Sindhu out in second round, Srikanth in quarterfinals by defeating Lakshya latest sports news in hindi

जकार्ता। Indonesia Open 2023 के वुमेंस सिंगल्स में आज पीवी सिंधु दूसरे ही दौर में हारकर बाहर हो गई है। मेंस सिंगल्स में भारतीय स्टार किदांबी श्रीकांत ने दूसरे दौर में अपने ही हमवतन लक्ष्य सेन को हराकर क्वाटरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा एच एस प्रणॉय ने भी दूसरा दौर जीतकर क्वाटरफाइनल में जगह बनाई। वहीं, पहले दौर में वॉकओवर के चलते जीते प्रियांशु राजावत दूसरे दौर में बाहर हो गए है। मेंस डबल्स में भारत की स्टार जोड़ी सातविक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी क्वाटरफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।

ACC ने किया ऐलान, श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा Asia Cup, टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान

कड़ा संघर्ष कर हारी सिंधु

भारत की नंबर-1 शटलर पीवी सिंधु Indonesia Open 2023 के दूसरे ही दौर में हारकर बाहर हो गई। उन्हें ताईवान की ताई जू-यिंग ने 21-18 और 21-16 से हराया। सिंधु ने पूर्व विश्व नंबर-1 के सामने कड़ा संघर्ष किया। पहले सेट में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन, अंत में जू-यिंग ने सिंधु को 21-18 से मात दे ही दी। दूसरे सेट में सिंधु ने वापसी करने की पूरी कोशिश की। लेकिन, यहां भी अंत में जू-यिंग ने सिंधु को 21-16 से हरा दिया। आकर्षी कश्यप के बाहर होने के बाद सिंधु भारत की इकलौती महिला खिलाड़ी बची थी। सिंधु ने अपने पहले मैच में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का को 21-19 और 21-15 से हराया था।

BAN vs AFG: बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो ने किया कमाल, 146 रन बनाकर रचा इतिहास

लक्ष्य और श्रीकांत के बीच हुई रोमांचक जंग

Indonesia Open 2023 में पहली बार आमने-सामने हुए किदंाबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। जिसमें पूर्व विश्व नंबर-1 श्रीकांत ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए लक्ष्य को 21-17 और 22-20 से हराया। पहले सेट में 21-17 से हारने के बाद लक्ष्य ने दूसरे सेट में श्रीकांत को जबरदस्त टक्कर दी। लेकिन, अंत में श्रीकांत ने लक्ष्य को 22-20 से मात दे ही दी। श्रीकांत अब अगले मुकाबले में चीन के ली शिफेंग से भिडेंगे। श्रीकांत इकलौते भारतीय पुरुष है, जिन्होंने 2017 में इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता था।

IND vs WI: टेस्ट टीम में चार नाम तय लेकिन पुजारा पर लटकी तलवार, नई एंट्री तय

जबरदस्त लय में दिख रहे है प्रणॉय

Indonesia Open 2023 के मेंस सिंगल्स में भारतीय शटलर अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका रहे है। उन्हीं में से एक एच एस प्रणॉय इस टूर्नामेंट में एक अलग ही लय में नजर आ रहे है। प्रणॉय ने दूसरे दौर में होंग-कोंग के एंगस एनजी का लांग को 21-18 और 21-16 से हराकर क्वाटरफाइनल में प्रवेश किया। प्रणॉय ने अपने पहले दौर में जापान के केंता निशिमोटो को 21-16 और 21-14 से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शानदार आगाज किया था। अब क्वाटरफाइनल में उनका मुकाबला जापान के कोडाई नराओका से होगा।

Asian Games 2023: भारत की उम्मीदों को करारा झटका, हिमा दास हुई बाहर

साईराज और चिराग की जोड़ी मचा रही धमाल

भारत की नंबर-1 शटलर जोड़ी सातविक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने Indonesia Open 2023 में धमाल मचा रखा है। दोनों ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए शटलर्स को काफी परेशानी में डाला है। दूसरे दौर में दोनों की जोड़ी ने चीन के ही जिंगिंग और झो हाओडोंग की जोड़ी को 21-15 और 21-17 से हराया। वहीं, पहले दौर में इस जोड़ी ने फ़्रांस के क्रिस्टो पोपोव और तोमा जूनियर पोपोव की जोड़ी को 21-12 और 11-7 से आगे रहकर वॉकओवर में मुकाबला जीता था। क्वाटरफाइनल में अब यह जोड़ी इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मुहम्मद रियान अर्दियांतो की जोड़ी से भिडेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version