Home Cricket Ashes: आज से टेस्ट क्रिकेट के कट्टर दुश्मनों का आमना-सामना, चरम पर...

Ashes: आज से टेस्ट क्रिकेट के कट्टर दुश्मनों का आमना-सामना, चरम पर होगा रोमांच

0
Ashes Cricket's greatest rivalry starts today with England-Australia face-off in the first Test at Edgbaston

लंदन। Ashes: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू हो रही पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चरण की भी शुरुआत हो जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां पिछले हफ्ते भारत के खिलाफ WTC फाइनल में मिली जीत के बाद वर्ल्ड चैंपियन का तमगा लेकर मुकाबले में उतरेगा तो इंग्लैंड की टीम भी पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में कोई सीरीज नहीं गंवाने के अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने की कोशिश करेगी। हालांकि, घरेलू समर्थकों के बीच इंग्लैंड का दावा मजबूत माना जा रहा है।

Indonesia Open 2023: सिंधु दूसरे दौर में हुई बाहर, लक्ष्य को हराकर क्वाटरफाइनल में श्रीकांत

घर में इंग्लैंड का है जबर्दस्त रिकॉर्ड

पिछली बार जब दोनों टीमें Ashes में भिड़ी थी तब ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मेजबानी में 4-0 से एकतरफा जीत हासिल की थी। लेकिन, जब बात इंग्लैंड की मेजबानी की होगी तो यहां उसने ऑस्ट्रेलिया को पिछले 23 सालों में नहीं जीतने दिया है। इन 23 सालों में टीम की अधिकांश जीत में सूत्रधार रहे 40 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और 36 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड इस बार भी अपने अनुभव से ऑस्ट्रेलिया की कड़ी परीक्षा लेंगे। इसके अलावा संन्यास से वापसी कर रहे जॉनी बेयरस्टो और संन्यास से वापसी कर रहे दिग्गज स्पिनर मोईन अली की मौजूदगी का भी टीम को फायदा होगा।

ACC ने किया ऐलान, श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा Asia Cup, टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान

टीम में बदलाव की संभावना कम

जहां तक ऑस्ट्रेलिया की बात है तो टीम ने भारत के खिलाफ WTC फाइनल जीतने के साथ ही संकेत दे दिए थे कि Ashes के पहले मैच में इसी प्लेइंग XI को बरकरार रखा जाएगा। गेंदबाजी का दारोमदार स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन पर होगा तो बल्लेबाजी में मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की भूमिका अहम होगी। हालांकि डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी बरकरार रखने पर संदेह है। दोनों ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में कुछ खास नहीं किया था।

BAN vs AFG: बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो ने किया कमाल, 146 रन बनाकर रचा इतिहास

सुपरहिट बन गई है इंग्लैंड की जोड़ी

न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक ओपनर ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड की टीम में जबरदस्त बदलाव आया है। उनके और कप्तान बेन स्टोक्स की बैजबॉल रणनीति सफल साबित हो रही है। इन दोनों के एक साथ मोर्चा संभालने के बाद से इंग्लैंड ने आखिरी 17 टेस्ट मुकाबलों में 12 में जीत दर्ज की है। इसके उलट इन दोनों के कार्यकाल से ठीक पहले 17 मुकाबलों में इंग्लैंड को केवल एक में जीत मिली थी। इसी से जाहिर होता है कि इन दोनों की कितनी सुपरहिट है। इंग्लैंड को Ashes 2023 में भी इस जोड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

IND vs WI: टेस्ट टीम में चार नाम तय लेकिन पुजारा पर लटकी तलवार, नई एंट्री तय

Ashes में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

इंग्लैंड: बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version