ACC ने किया ऐलान, श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा Asia Cup, टीम इंडिया नहीं जाएगी पाकिस्तान

393
Advertisement

नई दिल्ली। ACC ने यह घोषणा की है कि, Asia Cup इस बार श्रीलंका और पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा। यह पहली बार है, जब एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा। लंबे समय से चले आ रहे इस विवाद का निपटारा आज आखिरकार हो ही गया। वन-डे फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार 9 मुकाबले श्रीलंका में तथा 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी श्रीलंका में ही खेला जाएगा। भारत अपने सभी लीग मैच श्रीलंका में ही खेलेगा। टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ खेलेगी। वहीं, दूसरे मैच में टीम का सामना नेपाल से होगा।

BAN vs AFG: बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो ने किया कमाल, 146 रन बनाकर रचा इतिहास

टूर्नामेंट में मौजूद होंगी 6 एशियन टीमें

31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाने वाले Asia Cup में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है। एशियाई क्रिकेट परिषद की पूर्ण 5 टीम भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट में मौजूद होंगी। वहीं, नेपाल की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार खेलती नजर आएगी। नेपाल ने ACC मेन्स प्रीमियर कप 2023 जीता था। जो कि, एशिया कप में खेलने वाली छठीं टीम के लिए एक क्वालिफायर टूर्नामेंट था। Asia Cup में 2 ग्रुप स्टेज होंगे। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीम होंगी। वहीं, ग्रुप-बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम को शामिल किया गया है।

IND vs WI: टेस्ट टीम में चार नाम तय लेकिन पुजारा पर लटकी तलवार, नई एंट्री तय

विवादों में रही एशिया कप की मेजबानी

Asia Cup को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच काफी समय से बहस छींडी हुई थी। दरअसल, ACC ने पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी सौंपी थी। जिसके बाद बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट जय शाह ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ इंकार कर दिया था। बीसीसीआई का कहना था कि, एसीसी इस टूर्नामेंट को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित कराए। लेकिन, पाकिस्तान ने भारतीय बोर्ड को धमकी देते हुए कहा था कि, वे भारत में होने वाले विश्व कप का बहिष्कार कर देंगे। हलांकि, पाकिस्तान ने बाद में इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी थी।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply