Home Athletics Asian Games 2023: भारत की उम्मीदों को करारा झटका, हिमा दास हुई...

Asian Games 2023: भारत की उम्मीदों को करारा झटका, हिमा दास हुई बाहर

0
Asian Games 2023 sprinter Hima Das will miss the upcoming Asian Games in China due to hamstring injury

नई दिल्ली। Asian Games 2023 का आयोजन सितंबर में चीन में होना है, लेकिन इससे पहले ही भारत को तगड़ा झटका लगा है। भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास अप्रैल में लगी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण चीन में होने वाले एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकेंगी। भारतीय एथलेटिक्स के हेड कोच राधाकृष्णन नायर ने इस बात की पुष्टि की। 23 साल की हिमा ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में 400 मीटर का व्यक्तिगत सिल्वर मेडल जीता था। वह गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाली महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम का भी हिस्सा थीं।

TNPL: अश्विन ने एक ही गेंद पर लिए दो DRS, अंपायर भी हुए चकरघिन्नी

कोच ने दिया चोट को लेकर अपडेट

कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा कि यह दुखद है कि वह पहले चोटिल हो गई। उसकी हैमस्ट्रिंग में चोट है और कमर में भी तकलीफ है। मेडिकल जांच चल रही है और लगता है कि वह एएफआई की नीति के तहत Asian Games 2023 में भाग नहीं ले सकेगी। चोट के कारण वह पिछले महीने रांची में फेडरेशन कप भी नहीं खेली थी।

Indonesia Open 2023: टूर्नामेंट में भारतीय शटलर्स का जलवा, प्रणॉय, लक्ष्य और श्रीकांत दूसरे दौर में

सभी प्लेयर्स को खेलनी होगी नेशनल चैंपियनशिप

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने साफ तौर पर कहा है कि जिन खिलाडिय़ों को छूट मिली है उनके अलावा सभी को शुरू हो रही नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेना होगा और तभी वह Asian Games 2023 में चयन के दावेदार होंगे। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 3000 मीटर स्टीपलचेस स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाले अविनाश साबले को छूट मिली है।

World Cup 2023 से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका, बाहर हुआ धांसू ऑलराउंडर

नीरज चोपड़ा ने शुरू की प्रैक्टिस

कोच राधाकृष्णन नायर ने कहा कि मुझे शत प्रतिशत यकीन है कि नाडा के अधिकारी आ रहे हैं। वे कोलकाता से या दिल्ली से भी आ सकते हैं। रांची में फेडरेशन कप के दौरान भी सात आठ अधिकारियों की टीम थी। उन्होंने बताया कि मांसपेशी में खिंचाव के कारण दो बड़े टूर्नामेंटों से नाम वापिस लेने वाले नीरज चोपड़ा ने Asian Games 2023 के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है लेकिन अभी पूरी तरह से फिट नहीं है। लेकिन महीने के आखिरी तक उनके फिट होने की उम्मीद है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version