Home sports Badminton Indonesia Open 2022: सेमीफाइनल में पहुंचे प्रणय, अब खिताबी जीत पर निशाना

Indonesia Open 2022: सेमीफाइनल में पहुंचे प्रणय, अब खिताबी जीत पर निशाना

0
Indonesia Open 2022 HS Prannoy rides on Vijay Rath, enters semi-finals latest sports news in hindi

नई दिल्ली। इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे Indonesia Open बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय शटलर एच.एस प्रणॉय ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। थॉमस कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रणय ने क्वार्टर फाइनल में डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी रासमस जेमके को सीधे गेम में 21-14 और 21-12 से शिकस्त देकर अंतिम 4 में जगह बनाई। इससे पहले उन्होंने अपने पहले दौर में भारतीय युवा स्टार लक्ष्य सेन को 21-10 और 21-9 से हराया था। जबकि, दूसरे दौर में हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग को 21-11 और 21-18 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। वे इस मौजूदा टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं।

ENG vs NED : पहले ही मैच में England का विश्व रिकॉर्ड, नीदरलैंड को 232 रनों से हराया

समीर दूसरे दौर में, तो प्रणीत पहले में हुए बाहर

मेंस सिंगल्स में समीर वर्मा को अपने दूसरे दौर में मलेशिया के ली जी जिया ने 21-10 और 21-13 हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले समीर ने पहले दौर में थॉमस रौक्सेल को 21-19 और 21-15 से हराया था। वहीं, दूसरी ओर साई प्रणीत को डेनिश बैडमिंटन खिलाडी हैंस क्रिस्टियन विटिंगहुस ने 21-16 और 21-19 से हराकर पहले ही दौर में बाहर कर दिया।

IND vs SA 4th T20: दक्षिण अफ्रीका पस्त, Team India ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, सीरीज बराबर

मनु और सुमिथ तथा अर्जुन और ध्रुव की जोड़ी बाहर

Indonesia Open के मेन्स डबल्स में मनु अत्रि और सुमिथ रेड्डी की जोड़ी को जापान की तारूको होकी और यूगो कोबायाशी की जोड़ी से पहले दौर में ही 21-8 और 21-11 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, अर्जुन रामचंद्रन और ध्रुव कपिला की जोड़ी को चीन की ल्यू यूचेन और ओ जुआनिय की जोड़ी के खिलाफ दूसरे दौर में 21-19 और 21-15 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अर्जुन और ध्रुव की जोड़ी ने अपने पहले दौर में जापान की केइचिरो मात्सुइ और योशिनोरी टेकुचि को 27-25, 18-21 और 21-19 से हराया था।

FIFA World Cup 2026: शिड्यूल जारी, 48 टीमें, 3 देशों में होगा आयोजन

अश्विनी और सिक्की की जोड़ी हुई बाहर

Indonesia Open के वुमेन्स डबल्स में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी की जोड़ी को चीन की चेन किंगचेन और जिया यिफान की जोड़ी ने दूसरे दौर में 21-16 और 21-13 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले अश्विनी और सिक्की की जोड़ी ने अमेरिका की ईशिका जेसवाल और भारत की श्रीवेद्या गुराजदा को 21-15 और 21-8 से हराया था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version