Home sports Football FIFA World Cup 2026: शिड्यूल जारी, 48 टीमें, 3 देशों में होगा...

FIFA World Cup 2026: शिड्यूल जारी, 48 टीमें, 3 देशों में होगा आयोजन

0
FIFA World Cup 2026 Tournament will be held in three countries for the first time with 48 teams latest sports news in hindi
Pic Credit: @FIFAWORLDCUP

नई दिल्ली। इस साल कतर में अयोजित किया जाने वाला FIFA World Cup नवंबर से शुरु होने जा रहा है। पूरे विश्व में फुटबॉल को संचालित करने वाली सबसे बड़ी संस्था FIFA ने इस साल टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही 2026 में होने वाले विश्व कप के अगले मैचों के लिए मेजबान शहरों का ऐलान कर दिया है। फीफा ने 2026 विश्व कप के लिए पहली बार तीन देशों को मेजबानी सौंपी है। 1930 से शुरु हुए FIFA World Cup को पूरे विश्व में सबसे ज्यादा पंसद किया जाता है। यह फुटबॉल प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होता है।

IND vs SA 4th T20 : भारत के पास सीरीज बराबरी का मौका, पंत से उम्मीदें

अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा को मिली मेजबनी

FIFA ने साल 2026 विश्व कप के लिए इतिहास में पहली बार तीन देशों को मेजबानी सौंपी हैं। इनमें अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा के 16 शहरों को मेजबानी के लिए चुना गया है। अमेरिका की ओर से सबसे ज्यादा 11 शहर 2026 FIFA World Cup की मेजबानी करेंगे। वहीं, मैक्सिको की ओर से 3 तथा कनाडा की ओर से 2 शहर मेजबानी करेंगे। अमेरिका में एटलांटा, बोस्टन, डलास, ह्यूस्टन, कैन्सास, लॉस एंजिल्स, मियामी, न्यूयार्क, फिलाडेल्फिया, सैन फ्रांसिस्को और सिएटल समेत 11 शहरों में 80 मैच खेले जाएंगे। वहीं, मैक्सिको में गौडालाजारा, मैक्सिको सिटी, मॉन्टेरी समेत 3 शहरों में तथा कनाड़ा में टोरंटो और वैंकूवर शहर में 10-10 मैच खेले जाएंगे।

IND vs SA : ये हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन, बारिश का भी खतरा

टूर्नामेंट में 48 टीमें लेंगी हिस्सा

2026 FIFA World Cup में पहली बार 32 टीमों की जगह 48 टीमें हिस्सा लेंगी। हालांकि इस सीजन में 32 टीमें ही हिस्सा ले रही हैं। नवंबर में आयोजित होने जा रहे इस टूर्नामेंट की शुरुआत 21 नवंबर से कतर में हो जाएगी। टूर्नामेंट का समापन 18 दिसंबर को किया जाएगा। 1930 से शुरु हुए इस टूर्नामेंट को ब्राजील ने सबसे ज्यादा 5 बार जीता है। जर्मनी और इटली ने 4-4 बार इस खिताब को जीता है। वहीं, अर्जेंटीना, फ़्रांस और उरुग्वे ने 2-2 बार तथा इंग्लैंड और स्पेन ने 1-1 खिताब अपने नाम किए हैं। 2018 हुए विश्व कप को फ़्रांस ने दूसरी बार जीता था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version