India Open 2023: सिंधू-लक्ष्य को कठिन ड्रॉ, आज से मुकाबले

749
Advertisement

नई दिल्ली। India Open 2023: आज से शुरू हो रहे India Open 2023 सुपर 750 टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व ओलंपिक मैडलिस्ट पीवी सिंधू कर रही हैं। भारतीय टीम में लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय भी शामिल हैं। इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ियों को काफी कठिन ड्रॉ मिला है, ऐसे में पहले दौर से ही उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

यह पहली बार है जब विश्व बैडमिंटन महासंघ ने भारतीय बैडमिंटन संघ को इंडिया ओपन टूर्नामेंट को सुपर 750 का दर्जा सिर्फ इस बार के लिए नहीं बल्कि अगले चार वर्ष के लिए प्रदान कर दिया है। मंगलवार से यहां शुरू हो रहे सवा सात करोड़ रुपये (9 लाख अमेरिकी डॉलर) से ज्यादा की ईनामी राशि वाले India Open 2023 में देश और दुनिया के सभी शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी शिरकत करने जा रहे हैं।

भारतीयों के पहले दौर में कठिन मुकाबले

गत विजेता विश्व नंबर 10 और यहां सातवीं वरीय लक्ष्य सेन और विश्व नंबर सात पीवी सिंधू India Open 2023 में  खिताब के दावेदार हैं। हालांकि लक्ष्य को पहले ही दौर में विश्व नंबर 8 हमवतन एचएस प्रणय के साथ पहले दौर में अभियान की शुरुआत करनी है। सिंधू को पहले दौर में थाईलैंड की सुपानिदा कातेथांग से खेलना है। सुपानिदा उन्हें पिछले वर्ष इस टूर्नामेंट में हरा चुकी हैं। विश्व नंबर 13 श्रीकांत को विश्व नंबर 1 डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से खेलना है। पूर्व विश्व चैंपियन जापान के केंटो मोमोटा के यहां खेलने की उम्मीद नहीं है। वह अब तक नहीं पहुंचे हैं। लक्ष्य और प्रणय के बीच जो जीतेगा उसकी टक्कर मोमोटा से होनी है। साइना नेहवाल पहले दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिशफेल्ड और पांचवीं वरीय सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की जोड़ी डेनमार्क के बे और मोलहीड के खिलाफ खेलेगी।

Badminton Asia Mixed Team Championships में सिंधु और प्रणय करेंगे टीम इंडिया को लीड

India Open 2023 के लिए भारतीय दल

पुरुष एकल

एचएस प्रणॉय बनाम लक्ष्य सेन

किदांबी श्रीकांत बनाम विक्टर एक्सेलसेन

महिला एकल

पीवी सिंधु बनाम सुपनिदा केटेथोंग

साइना नेहवाल बनाम मिया ब्लिचफेल्ट

मालविका बंसोड़ बनाम बुसानन ओंगबामरुंगफान

आकर्षि कश्यप बनाम बीवेन झांग

Hockey WC 2023: अहम मुकाबले से पहले भारत को झटका, मैच जिताऊ खिलाड़ी बाहर

पुरुष युगल

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी बनाम जेपी बे-लासे मोल्हेडे

एमआर अर्जुन-ध्रुव कपिला बनाम किम एस्ट्रुप-एंडर्स रासमुसेन

कृष्ण प्रसाद गरगा-विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला बनाम रुबेन जिले-टाई वैन डेर लेक

महिला युगल

त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद बनाम मार्गाेट लैम्बर्ट-ऐनी ट्रान

अश्विनी भट-शिखा गौतम बनाम पियरली टैन-थिनाह मुरलीधरन

मिश्रित युगल

ईशान भटनागर-तनीषा क्रेस्टो बनाम तबेलिंग-सेलेना पीक

Share this…

Leave a ReplyCancel reply