Home sports Badminton Australia Open: भारतीय शटलर्स का विजयी आगाज, श्रीकांत और सिंधु अगले दौर...

Australia Open: भारतीय शटलर्स का विजयी आगाज, श्रीकांत और सिंधु अगले दौर में

0
australia open pv sindhu priyanshu rajawat aakarshi kashyap in next round kidambi srikanth beats higher ranked kenta nishimoto

सिडनी। Australia Open में भारतीय शटलर्स का आगाज काफी शानदार रहा। आज सुबह हुए राउंड ऑफ 32 के मुकाबलों में किदांबी श्रीकांत, पीवी सिंधु, आकर्षी कश्यप और  प्रियांशु राजावत ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। आज सुबह हुए मुकाबलों में प्रियांशु राजावत ने ऑस्ट्रेलिया के नाथन टेंग को 21-12, 21-16 से हराया। इसी तरह महिला एकल में पीवी सिंधु ने हमवतन खिलाड़ी अश्मिता चहिला को 18-21, 13-21 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

किदांबी श्रीकांत ने निशिमोटो को आसानी से हराया

महिला एकल में ही आकर्षी कश्यप ने मलेशिया की शटलर गोह जिन वेई को 21-15, 21-17 से हराया। सबसे अहम मुकाबले में किदांबी श्रीकांत ने जापान के कांता निशिमोटो को 21-17, 21-7 से हराया। Australia Open केआज के अन्य मुकाबलों में पुरुष एकल में लक्ष्य सेन का मुकाबला हमवतन किरन जॉर्ज से होगा। इसके साथ ही मालविका बंसोड़ भी अपने अभियान का आगाज करेगी।

Australia Open आज से, सिंधु को लय की तलाश; प्रणय और लक्ष्य से खिताब की आस

त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी अगले दौर में

Australia Open बैडमिंटन टूर्नामेंट में त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने दूसरे दौर में जगह बना ली है। वहीं बीडब्ल्यूएफ की ताजा रैंकिंग में एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन को जबरदस्त फायदा हुआ है। रैंकिंग में एचएस प्रणय 9वें पर जबकि लक्ष्य सेन 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने कनाडा की कैथरीन चोई और जोसेफाइन वू की जोड़ी को हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाई है। दूसरे दौरे में त्रीसा और गायत्री का मुकाबला जापान की मायु मात्सुमोतो और वकाना नागाहारा की जोड़ी से होगा। यह दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी है।

Japan Open 2023: एक महीने में लगातार तीसरा सेमीफाइनल खेलेंगे लक्ष्य, क्वाटरफाइनल में हारे प्रणॉय

अश्विनी पोनप्पा और तनीषा की जोड़ी हारी

Australia Open में चार साल बाद खेल अश्विनी पोनप्पा और उनकी जोड़ीदार तनीषा क्रास्टो को फेब्रियाना विपुजी कुसुमा और एमेलिया कहाया प्रातिवी की इंडोनेशिया की जोड़ी के खिलाफ 11-21 21-14 17-21 से हार झेलनी पड़ी। एन सिक्की रेड्डी और ए सारा सुनील की महिला युगल जोड़ी को भी सू यिन हुई और ली चीह चेन की ताइवान की जोड़ी के खिलाफ पहले दौर में 14-21 17-21 से हार गईं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version