Ashes 2023: साथ बीयर पीने पर इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच तनाव, देनी पड़ी सफाई

344
Advertisement

लंदन। Ashes 2023: एशेज के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाडिय़ों के ड्रेसिंग रूम में एक-दूसरे से मिलने की परंपरा रही है। एशेज के 2019 संस्करण के बाद इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में एक-दूसरे से मिले थे। उन्होंने इसका जश्न मनाने के लिए बीयर की बोतलें भी लीं। इस बार बड़ा सवाल यह था कि क्या यह परंपरा जारी रहेगी या खत्म हो जाएगी।

IND vs WI: भारत की रिकॉर्ड तोड़ जीत, वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया

मैकुलम ने लिया था फैसला

दरअसल, लॉर्ड्स में Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा था कि मेहमान टीम द्वारा ‘खेल भावना’ का उल्लंघन किए जाने के बाद वे ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कभी भी बीयर पीने की कल्पना नहीं कर सकते। हालांकि पांचवें टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अंतत: एशेज ट्रॉफी को बरकरार रखा है। इस बीच खबरें आईं कि इसका जश्न मनाने के लिए पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने इंग्लैंड का दरवाजा खटखटाया, लेकिन घरेलू टीम जवाब नहीं दे सकी।

Asian Games 2023: अंडर-23 भारतीय फुटबॉल टीम घोषित, छेत्री संभाल सकते हैं टीम की कमान

ब्रॉड और मोइन अली के संन्यास के जश्न में व्यस्त थे इंग्लिश खिलाड़ी

कहा जा रहा है कि Ashes 2023 के पांचवें टेस्ट के बाद  इंग्लिश खिलाड़ी ज्यादातर समय स्टुअर्ट ब्रॉड और मोइन अली के संन्यास के जश्न में व्यस्त थे। इसके बाद इंग्लैंड ने जब इस जश्न को खत्म किया तब तक ऑस्ट्रेलिया मैदान छोड़ चुका था। इस प्रकार दोनों टीमों के बीच कुछ तनाव की खबरें सामने आईं। हालांकि, कप्तान बेन स्टोक्स ने एक ट्वीट का जवाब देकर इस मामले पर सफाई दी है।

IND vs WI 3rd ODI Live: वेस्ट इंडीज को मिला 352 रन का लक्ष्य; शुभमन, ईशान, सैमसन और पंड्या ने जड़े अर्धशतक

ड्रेसिंग रूम में नहीं, नाइट क्लब में मिले खिलाड़ी

इस तनाव के बीच बेन स्टोक्स ने स्पष्ट किया है कि भले ही दोनों टीमें ड्रेसिंग रूम में नहीं मिल सकीं, लेकिन वे बाद में शाम को एक नाइट क्लब में मिलने में कामयाब रहीं। स्टोक्स ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा- Ashes 2023 में पिछली बार के कई आयोजनों के कारण हमारी रैपिंग में अपेक्षा से अधिक समय लगा। हमने ड्रेसिंग रूम के बजाय नाइट क्लब में मिलने का फैसला किया।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply