दुबई। World Cup 2023: वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बड़े बदलाव की खबर आ रही है। इस बदलाव का सबसे ज्यादा असर पाकिस्तान के मैचों पर है। हालांकि, ये खबर अभी आधिकारिक नहीं है और ऐलान अभी बाकी है। लेकिन, माना यही जा रहा है कि ऐसा होगा ही। पहले चर्चा थी कि सिर्फ भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होने वाले मैच की तारीख ही बदली जाएगी। लेकिन, अब उसमें पाकिस्तान के और मैच भी शामिल होंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक कुल मिलाकर 6 मैचों की तारीखों में तब्दीली की जा रही है।
Ashes 2023: साथ बीयर पीने पर इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच तनाव, देनी पड़ी सफाई
15 की जगह 14 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच
World Cup 2023 के तय शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाकिस्तान को 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भिडऩा था। लेकिन, फिर नवरात्रि को लेकर सुरक्षा वजहों का हवाला दिया गया और बीसीसीआई से इस पर विचार करने को कहा गया. अब खबर है कि दो चिर-प्रतिद्वन्दियों के बीच ये महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही खेला जा सकता है।
IND vs WI: भारत की रिकॉर्ड तोड़ जीत, वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराया
पाकिस्तान के 2 समेत कुल 6 मैचों में बदलाव की खबर
लेकिन, क्या World Cup 2023 में पाकिस्तान के सिर्फ इसी एक मैच का शेड्यूल बदलेगा? जी नहीं। इसके अलावा उसके एक और मैच की तारीख भी बदली गई है। वर्ल्ड कप के नए शेड्यूल को लेकर जो रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक पाकिस्तान के श्रीलंका से होने वाले मैच की भी तारीख बदली गई है। ये मुकाबला पहले 12 अक्टूबर को खेला जाना था। लेकिन अब 10 अक्टूबर को ही होगा।
World Cup 2023: शेड्यूल में नया पेंच, कई मैचों की बदल सकती है तारीख
इन टीमों के मुकाबले भी बदले गए
पाकिस्तान के 2 मैचों की तारीखों में बदलाव के अलावा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मैच का शेड्यूल भी बदला गया है। रिपोर्ट के मुताबिक World Cup 2023 का ये मुकाबला अब 15 अक्टूबर को होगा। इसके अलावा अफगानिस्तान और इंग्लैंड के मैचों की तारीखों में भी बदलाव हुआ है।
Cricket World Cup 2023: टूर्नामेंट से पहले सुरक्षा जांच का जायजा लेगी PCB, भेजेगी इन्वेस्टिगेशन टीम
वर्ल्ड कप के नए शेड्यूल का ऐलान जल्द
फिलहाल तो World Cup 2023 के शेड्यूल में ये बदलाव रिपोर्ट की तर्ज पर है। लेकिन, जल्दी ही इन्हें धरातल पर भी उतार दिया जाएगा। मिली खबर के मुताबिक आईसीसी जल्दी ही वर्ल्ड कप 2023 के नए शेड्यूल का ऐलान करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि एक-दो दिन में नया शेड्यूल सामने आ सकता है।