Home sports Asian Weightlifting Championships : झिल्ली दलबेहरा ने भारत को 26 साल बाद दिलाया...

Asian Weightlifting Championships : झिल्ली दलबेहरा ने भारत को 26 साल बाद दिलाया गोल्ड

0

नई दिल्ली। भारत के उड़ीसा राज्य के मयूरभंज जिले के आदिवासी परिवार से संबंध रखने वाली झिल्ली दलबेहरा ने 26 साल बाद एशियाई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप (Asian Weightlifting Championships) में देश को गोल्ड मेडल दिलाया है। झिल्ली ने ताशकंद में 45 किलो में कुल 157 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। हालांकि 2019 की एशियाई चैंपियनशिप में झिल्ली ने 162 किलो वजन उठाया था। तब उन्होंने यहां सिल्वर मेडल जीता था।

IPL 2021: CSK और RR के बीच आज महामुकाबला

ये खिलाड़ी भी जीत चुकी है गोल्ड मेडल

झिल्ली दलबेहरा से पहले एशियाई चैंपियनशिप में सोना जीतने का कमाल क़र्णम मल्लेश्वरी और कुंजारानी देवी ने 1995 में एक साथ किया था। तब से अब तक इस चैंपियनशिप में कोई गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया। हालांकि 45 किलो ओलंपिक में शामिल नहीं है। कोच विजय शर्मा का कहना है कि कंपटीशन नहीं होने के कारण झिल्ली से ज्यादा जोर नहीं लगवाया। उन्होंने स्नैच में 69 और क्लीन एंड जर्क में 88 किलो वजन उठाया। फिलीपींस की मैरी फ्लोर डियाज ने 135 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया।

Asian Wrestling Championship: फाइनल में ओलंपिक चैंपियन से हारे दीपक पूनिया

आखिर जो सोचा था वहीं कर दिखाया मीरा ने 

विश्व रिकॉर्ड बनाकर मीराबाई चानू जितनी खुशी महसूस कर रही हैं उससे कहीं ज्यादा राहत उन्हें पहली दो लिफ्ट फेल होने के बाद स्नैच की तीसरी लिफ्ट उठाने पर मिली थी। उस दौरान कोच, फेडरेशन के पदाधिकारी, साथी लिफ्टर सभी की सांसें थमी थीं। यह ठीक रियो ओलंपिक जैसी स्थिति थी। वहां मीरा क्लीन एंड जर्क में वॉश आउट हो गई थीं और एक पदक देश के हाथ से निकल गया था। मीरा जानती थीं, इस बार ऐसा हुआ तो सब की अंगुलियां उनकी ओर खड़ी हो जाएंगी। उनके साथ कंधे से कंधा मिलकर खड़े रहे फेडरेशन, साई, मंत्रालय सब की गर्दन झुकेगी। यहीं मीरा ने अपने से कहा कि नहीं वह इस बार नहीं बिखरेंगी। उन्होंने प्रण लिया कि वह यह वजन हर हाल में उठएंगी और ऐसा ही किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version