अलमाटी। Asian Wrestling Championship के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में दीपक पूनिया को हार का सामना करना पड़ा। ओलंपिक और विश्व चैंपियन हसन यजदानी ने दीपक पूनिया को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 10-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। पूनिया को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
Many congratulations to #TOPSAthlete Deepak Punia 🤼♂️ for winning 🥈 in the Men’s 86 kg event at the #AsianWrestlingChampionships after going down to reigning Olympic & World Champion Hassan Yazdanicharati.#Wrestling pic.twitter.com/YcB5YpdhY2
— SAIMedia (@Media_SAI) April 18, 2021
कजाकिस्तान के अलमाटी में चल रही Asian Wrestling Championship के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में ईरानी पहलवान शुरुआत से ही हावी रहे और अपने शानदार तकनीक और दांव से दीपक पूनिया को दबाव में रखा। ईरान के सबसे अच्छे पहलवानों में से एक हसन यजदानी ने भारतीय पहलवान के कमजोर डिफेंस का फायदा उठाया और पूनिया को पूरे मैच में दबाव में रखा।
कोरोना के कारण जिदंगी की जंग हारीं भारतीय हॉकी अंपायर अनुपमा पंचमिंदा
दीपक पुनिया अपने करियर में पहली बार हसन यजदानी का सामना कर रहे थे, उन्होंने यजदानी को हर बार रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल किया, लेकिन ईरानी पहलवान के खिलाफ पूनिया की ताकत कम पड़ गई। रियो 2016 के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हसन यजदानी पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी कर रहे थे, इससे पहले उन्होंने 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लिया था और स्वर्ण अपने नाम किया था।
PBKS vs DC: राहुल और मयंक के तूफान से 195 के स्कोर तक पहुंची पंजाब किंग्स
Asian Wrestling Championship में भारत ने जीते 5 गोल्ड
Asian Wrestling Championship में भारत ने कुल पांच स्वर्ण, तीन रजत और छह कांस्य पदक जीते हैं। चैंपियनशिप के एक अन्य मुकाबले में भरतीय पहलवान संजीत ने अपनी पहली सीनियर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए, 92 किग्रा फ्रीस्टाइल डिवीजन में कांस्य पदक जीता। 22 वर्षीय भारतीय पहलवान ने ग्रीको-रोमन पहलवान के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
RCB vs KKR: केकेआर को 38 रनों से मात देकर लीग में टाॅप पर बेंगलुरु
संजीत ने उज्बेकिस्तान के रुस्तम शोडीव से 11-8 से हारने के बाद कांस्य पदक के मुकाबले में प्रवेश किया। इस बीच, रविंदर को 61 किग्रा वर्ग में किर्गिस्तान के इक्रोमझोन खड्झिमुआरोडोव ने 14-4 से शिकस्त दे दी। इससे पहले, 74 किग्रा वर्ग में भारतीय नेशनल चैंपियन संदीप सिंह मान को क्वार्टर फाइनल में तुर्कमेनिस्तान के अतामिरत चार्ल्येव से हार का सामना करना पड़ा।