Asian Shooting Championship : ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने जीता सोना, भारतीय शूटर्स का शानदार प्रदर्शन जारी

583
Advertisement

नई दिल्ली। Asian Shooting Championship : शिमकेंट (कज़ाख़स्तान) में चल रही 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों का दबदबा जारी है। रविवार को भारतीय शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

फाइनल में ऐश्वर्य ने 462.5 अंक हासिल किए और क्वालिफिकेशन राउंड के लीडर चीन के वेन्यू झाओ को महज़ 0.5 अंक से पीछे छोड़ते हुए अपना दूसरा एशियन व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता। ऐश्वर्य ने फाइनल की शुरुआत से ही बढ़त बनाई और उसे अंत तक बनाए रखा। इस तरह वे लगातार चौथी बार एशियन चैंपियनशिप के 50 मीटर 3 पोज़िशन व्यक्तिगत इवेंट में पोडियम पर पहुंचे।

ISSF Shooting World Cup: ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने जीता दूसरा गोल्ड, अंजुम ने जीता ब्रॉन्ज

भारतीय तिकड़ी 50 मीटर टीम इवेंट में चूकी सोना

इससे पहले ऐश्वर्य, चेन सिंह और अखिल श्योरण की तिकड़ी पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोज़िशन टीम इवेंट में स्वर्ण से चूक गई और रजत पदक से संतोष करना पड़ा। हालांकि तीनों खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाई। Asian Shooting Championship के फाइनल में चेन सिंह और अखिल शेारण ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे रफ्तार खो बैठे और क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे।

Asian Shooting Championship : इलावेलिन और अर्जुन की जोड़ी ने जीता स्वर्ण पदक, भारत के खाते में 11 मेडल

भारत के खाते में 13 पदक, 5 स्वर्ण शामिल

Asian Shooting Championship में भारत के खाते में अब सीनियर वर्ग में कुल 13 पदक हो गए हैं, जिनमें 5 स्वर्ण, 2 रजत और 6 कांस्य पदक शामिल हैं। खास बात यह है कि इन 5 स्वर्ण पदकों में से चार ओलंपिक कैटेगरी में आए हैं। महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा भी शुरू हो चुकी है, जिसमें पहले दिन के बाद ईशा सिंह और मनु भाकर टॉप-4 में मौजूद हैं। उम्मीद है कि कल भारत के पदक तालिका में और भी मेडल जुड़ सकते हैं।

Share this…