Home sports Asian Archery Championships: भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने जीता ब्रॉन्ज 

Asian Archery Championships: भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने जीता ब्रॉन्ज 

0

 ऩई दिल्ली। 22वीं एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप (Asian Archery Championships) में बुधवार का दिन भारतीय तीरंदाजों के लिए मिश्रित सफलता वाला रहा। भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता लेकिन महिला टीम को प्लेऑफ मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऋषभ यादव, अभिषेक वर्मा और अमन सैनी की तिकड़ी ने स्थानीय दावेदार बांग्लादेश की टीम को 235-223 से  परास्त कर दिया।

WTA Finals 2021: एनेट कोंटावित-गार्बिन मुगुरुजा के बीच होगी खिताबी भिड़ंत 

अऩुभवहीनता का खामियाजा 

Asian Archery Championships में पुरुष कंपाउंड टीम पुरुष टीम में शामिल अभिषेक वर्मा, ऋषभ यादव, मोहित, अमन सैनी सेमीफाइनल में कजाकिस्तान से एक अंक से हार गई थी। महिला टीम को एक बार फिर अनुभवहीनता का खामियाजा भुगतना पड़ा और उसे ब्रॉन्ज मेडल के प्लेऑफ में कजाखस्तान के खिलाफ 208-220 से पराजय का सामना करना पड़ा।

Champions Trophy के लिए पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया? जानिए खेल मंत्री ने क्या दिया जवाब

इस टूर्नामेंट में पहला पदक जीता 

नवाज अहमद राकिब, मोहम्मद आशिकुजमां और मोहम्मद सोहेल राणा की बांग्लादेश की टीम भारत को सामना नहीं कर पाई। भारतीय टीम ने 24 तीर में 19 बार 10 अंक जुटाते हुए इस शीर्ष महाद्वीपीय प्रतियोगिता के मौजूदा टूर्नामेंट में देश का पहला मेडल हासिल किया।

IND vs NZ: केन विलियमसन के बाद अब काइल जेमीसन भी नहीं खेलेंगे टी-20 सीरीज 

महिला टीम का खराब प्रदर्शन

Asian Archery Championships में महिला टीम स्पर्धा में ज्योति सुरेखा वेनाम और उनकी युवा साथी प्रिया गुर्जर तथा प्रणीत कौर पहले दौर के खराब प्रदर्शन से उबरने में नाकाम रहे। विश्व युवा चैंपियनशिप में दो विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली अंडर 18 वर्ग की तीरंदाज प्रिया एक तीर निशाने पर नहीं मार पाई। उनकी इस चूक से पहले दौर में भारतीय तिकड़ी कजाखस्तान के 57 अंक के जवाब में 45 अंक ही जुटा सकी और विरोधी टीम की यह बढ़त निर्णायक साबित हुई।

रिकर्व मिश्रित टीम कांस्य पदक के लिए पेश करेगी चुनौती

Asian Archery Championships में भारत शुक्रवार को रिकर्व मिश्रित टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल के लिए चुनौती पेश करेगा। भारतीय तीरंदाजों ने रिकर्व पुरुष, महिला, कंपाउंड व्यक्तिगत और मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाकर चार मेडल पक्के कर लिए हैं।  विश्व चैंपियनशिप की तीन बार की रजत मेडल विजेता ज्योति ने कंपाउंड वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है और वह महिला व्यक्तिगत वर्ग में मेडल की दौड़ में शामिल एकमात्र भारतीय महिला तीरंदाज हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version