Home Cricket IND vs NZ: केन विलियमसन के बाद अब काइल जेमीसन भी नहीं...

IND vs NZ: केन विलियमसन के बाद अब काइल जेमीसन भी नहीं खेलेंगे टी-20 सीरीज 

0

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ)के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज यानी बुधवार से होगा। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक और तगड़ा झटका लगा है। कप्तान केन विलियमसन के बाद अब तेज गेंदबाज काइल जेमीसन भी टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच आज शाम को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है। जेमीसन ने टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार करने के लिए टी20 सीरीज से हटने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने जेमीसन के हटने की जानकारी दी है। न्यूजीलैंड को इस सीरीज के बाद भारत के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।

Ban vs Pak T20 Series : बांग्लादेश टीम की घोषणा, शाकिब अल हसन की छुट्टी

टेस्ट सीरीज के लिए जेमीसन ने टी20 से हटने का किया फैसला 

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने एक बयान में कहा, ‘हमने केन विलियमसन और काइल जेमीसन से बातचीत करने के बाद फैसला किया कि वे टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। वे दोनों टेस्ट मैचों की तैयारी करेंगे और मुझे लगता है कि आप पाएंगे कि टेस्ट टीम में शामिल कुछ अन्य खिलाड़ी भी पूरी सीरीज में नहीं खेलेंगे। पांच दिन के अंदर तीन टी20 मैचों का आयोजन और तीन विभिन्न शहरों की यात्रा करने की वजह से संतुलन स्थापित करने का समय है। यह बहुत बिजी शेड्यूल है।’  जेमीसन से पहले कप्तान केन विलियमसन भी टी20 सीरीज से हट गए थे और उन्होंने कहा था कि उन्होंने टेस्ट सीरीज के लिए खुद को तैयार करने के लिए टी20 सीरीज से हटने का फैसला किया है।

South American World Cup: अर्जेंटीना ने विश्वकप में अपनी जगह की सुरक्षित

25 नवंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

IND vs NZ के बीच पहला टेस्ट 25 नवंबर से कानपुर में और दूसरा टेस्ट तीन दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है। न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चैंपियन है। कीवी टीम ने इस साल जुलाई में इंग्लैंड के साउथम्पटन में भारत को आठ विकेट से करारी मात देकर पहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version