ट्रेनिंग के लिए पटियाला पहुंची धाविका Hima Das कोरोना संक्रमित

0
581
Advertisement

नई दिल्ली। भारत की जानी-मानी फर्राटा धाविका हिमा दास (Hima Das) कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। वह तीन दिन पहले पटियाला ट्रेनिंग करने के लिए पहुंची थीं। लेकिन इस दौरान उनका जब कोरोना टेस्ट किया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जुलाई-अगस्त में हुए टोक्यो ओलंपिक के लिए वह क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। मांसपेशियों में खिंचाव के चलते बीते कुछ समय से वह ब्रेक पर थीं।

 IPL 2021 Qualifier 2 में DC और KKR की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

Hima Das की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जानकार सूत्रों के अनुसार स्थानीय कोच का कहना है कि Hima Das10 अक्टूबर को पटियाला पहुंची थीं। इससे पहले वह आठ और नौ अक्तूबर को गुवाहाटी में थीं। इस दौरान उन्हें थोड़ी थकान महसूस हुई थी, हमने सोचा कि परेशान होने वाली कोई बात नहीं हैं लेकिन पटियाला में जब उनका कोरोना टेस्ट हुआ तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

National Open 400m Championship: आयुष डबास और रूपल चौधरी बने विजेता 

टोक्यो ओलंपिक में नहीं कर पाई थीं क्वालीफाई

बता दें कि Hima Das टोक्यो ओलंपिक से पहले शानदार फॉर्म में थीं। उन्होंने मार्च में हुए फेडरेशन कप के दौरान 23.21 सेकेंड का समय निकाला था लेकिन टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने मार्क 22.80 सेकेंड था जिसे वह पार नहीं कर पाईं। इसके बाद फिर उनकी मांसपेशियों मं खिंचाव आ गया, जिसके चलते उनके अभियान को झटका लगा था।

Commonwealth Games में शामिल हो सकता है T20 क्रिकेट

आयुष डबास और रूपल चौधरी बने विजेता 

National Open 400m Championship: हरियाणा के आयुष डबास और उत्तर प्रदेश की रूपल चौधरी तीसरी राष्ट्रीय ओपन 400 मीटर चैंपियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग में चैंपियन बने। अंडर-23 वर्ग में डबास ने 46.86 सेकंड में दूरी तय कर खिताब जीता। डबास ने दूसरी बार 47 सेकेंड से भी कम समय में इस दूरी की दौड़ को खत्म किया है। उन्होंने अंडर-23 मीट में अपना सर्वश्रेष्ठ 46.58 सेकेंड का समय दर्ज किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here