Commonwealth Games में शामिल हो सकता है T20 क्रिकेट

0
274
T20 cricket may be included in Commonwealth Games from 2026 onwards latest sports news in hindi
Advertisement

नई दिल्ली। Commonwealth Games: आने वाले समय में कॉमनवैल्थ गेम्स में टी20 क्रिकेट शामिल हो सकता है। कॉमनवैल्थ खेल महासंघ (CGF) की आम सभा की बैठक में एक अहम निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार 2026 में होने वाले कॉमनवैल्थ गेम्स से इन खेलों में सिर्फ एथलेटिक्स और एक्वाटिक्स ही दो अनिवार्य खेल होंगे। इनके अलावा अन्य खेलों का चयन मेजबान देश कोर सूची में शामिल खेलों में से कर सकेगा। इससे उस देश के पास अपने शहरों और अपने दर्शकों के हिसाब से खेलों को इस आयोजन में शामिल करने की छूट मिल सकेगी।

IPL 2021 Qualifier 2: फाइनल में जगह बनाने को आज दिल्ली से भिड़ेगी कोलकाता

CGF ने Commonwealth Games की इस कोर सूची में टी20 क्रिकेट को भी शामिल कर लिया है। इसका अर्थ यह हुआ कि 2026 में होने वाले कॉमनवैल्थ गेम्स से अब मेजबान देश टी20 क्रिकेट को भी इन खेलों का हिस्सा बना सकता है। CGF के बयान के मुताबिक, “मेजबानी के फायदों को बढ़ाने और खेलों को लागत के लिहाज से अधिक प्रभावी बनाने, नए दर्शकों को जोड़ने के लिए राष्ट्रमंडल खेल 2026-2030 रणनीतिक खाका भविष्य के मेजबानों को नई धारणाओं को लागू करने के लिए आमंत्रित करता है, जिसमें सह-मेजबानी और बड़ी संख्या में प्रतिनिधित्व वाली प्रतियोगिताओं का आयोजन शामिल हैं।”

ICC T20 Rankings: शेफाली और मंधाना को नुकसान, दोनों एक-एक स्थान नीचे खिसकीं

टी20 क्रिकेट को कोर खेलों में मिली जगह

कॉमनवेल्थ फेडरेशन ने आगे अपने बयान में कहा, “अंतरराष्ट्रीय महासंघों के साथ सलाह मशविरे के बाद यह फैसला लिया गया है। इस संशोधित खेल कार्यक्रम के कारण अब मेजबान देशों को कोर खेलों की सूची से खेलों का चयन करने में और अधिक मौका देगी। Commonwealth Games के कोर खेलों की इस सूची में अब बीच वॉलीबॉल, टी20 क्रिकेट और 3 गुणा 3 बास्केबॉल को भी शामिल किया गया है। कोर सूची में अब 15 खेल शामिल हैं। जिनमें बैडमिंटन, निशानेबाजी, टेबल टेनिस, कुश्ती (फ्रीस्टाइल) और हॉकी भी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here