KIUG: ऑटो चालक की बेटी ने तोड़ दिया नेशनल रिकॉर्ड, दिखाया दम

718
Image Credit: Twitter/ @Media_SAI
Advertisement

+87 किग्रा वर्ग में क्लीन एवं जर्क राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली। Khelo India University Games (KIUG): खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। देश के युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए अपनी दावेदारी पेश करने में जुटे हैं। वेटलिफ्टर एन मारिया भी उनमें से ही एक हैं। जिन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में महिलाओं की $87 किग्रा वर्ग में क्लीन एवं जर्क राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। मैंगलोर यूनिवर्सिटी की 24 वर्षीय स्टूडेंट मारिया ने कुल 129 किग्रा का वजन उठाया। मारिया ने मनप्रीत कौर के इसी साल की शुरूआत में नेशनल चैंपियनशिप के क्लीन एवं जर्क रिकॉर्ड (128 किग्रा) को तोड़ा।

मारिया के पिता थिमोथी पेशे से ऑटोरिक्शा चालक हैं और उनकी मां जेमिनी राज्य स्तरीय शॉट पुटर खिलाड़ी रही हैं। जेमिनी बेटी और बेटे को ट्रेनिंग के लिए त्रिशूर साई सेंटर में छोड़ने के लिए सुबह जल्दी उठती थीं। बेटी के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से खुश जेमिनी का कहना है, मैंने शॉट पुट में राज्य स्तर पर हिस्सा लिया, लेकिन बड़ा नहीं कर पाई। मारिया की ताकत और लंबाई को देखकर ही मैं इसे ट्रायल के लिए साई सेंटर ले गई थी और अपने दूसरे प्रयास में इसका चयन हो गया था।

IPL 2022: पंजाब को 20 रनों से हराया, Lucknow Super Giants की छठी जीत

मारिया ने स्नैच में 101 किग्रा का वजन उठाकर कुल 230 किग्रा से अपनी स्पर्धा जीत ली। हालांकि, वह राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बनाए गए अपने संयुक्त भार के राष्ट्रीय रिकॉर्ड (231 किग्रा) की बराबरी करने से चूक गईं। पिछले महीने ही उन्होंने 231 किग्रा का वजह उठाकर नेशनल रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

Badminton Asia Championships: सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु, भारत का मेडल पक्का

Khelo India University Games में भारोत्तोलन, बास्केटबॉल और बैडमिंटन स्पर्धाएं भी खत्म हो चुकी हैं। अन्ना विश्वविद्यालय ने दिन का पहला मीट रिकॉर्ड हासिल किया और पुरूषों की चार गुणा 100 मीटर मेडले में स्वर्ण पदक जीता। जैन विश्वविद्यालय ने बैडमिंटन में पुरूष और महिलाओं की टीम स्पर्धाएं जीती।

Share this…

Leave a ReplyCancel reply