स्क्वैश में Anahat Singh का जलवा, जीता साल का छठा PSA चैलेंजर खिताब

0
79
Anahat Singh
Advertisement

नई दिल्ली। Anahat Singh : भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी अनाहत सिंह के लिए साल 2024 बेहद शानदार साबित हो रहा है। अनाहत ने इस साल का अपना छठा पीएसए चैलेंजर खिताब जीत लिया है। उन्होंने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के कॉफ्स हार्बर में कोस्टा नॉर्थ कोस्ट ओपन 2024 के महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में अनाहत ने जापान की छठी वरीय अकारी मिडोरिकावा को 3-0 (11-6, 11-6, 11-7) से शिकस्त दी। अनाहत को इस टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता दी गई थी।

इंडियन स्क्वैश स्टार Anahat Singh पूरे टूर्नामेंट के दौरान जबर्दस्त फार्म में दिखाई दीं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक गेम गंवाया। सेमीफाइनल में उन्होंने सातवीं वरीय किर्स्टी वोंग को 3-1 (11-5, 7-11, 11-7, 11-9) से मात दी। जबकि दूसरे राउंड और क्वार्टरफाइनल में हांगकांग की बोबो लाम और हेलेन टांग को हराया था।

IND vs NZ : भारत की शर्मनाक हार, तीसरा टेस्ट भी हारे, सीरीज में 3-0 से सफाया

अनाहत ने इन टूर्नामेंट्स में जीते खिताब

अनाहत सिंह ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों में महिलाओं की टीम और मिश्रित युगल इवेंट में ब्रॉन्ज जीता था। ऑस्ट्रेलिया में उन्हें उनकी वरीयता के कारण पहले राउंड में बाई मिली थी। ये अनाहत का साल 2024 का छठा चैलेंजर खिताब है। इससे पहले अनाहत सिंह ने जनवरी में जेएसडब्ल्यू विलिंगडन लिटिल मास्टर्स और सीनियर टूर्नामेंट का खिताब जीता था। इसके बाद अप्रैल में उन्होंने हमदार्ड स्क्वैश्टर्स नॉर्दर्न स्लैम पीएसए चौलेंजर टाइटल अपने नाम किया।

Pakistan Cricket में फिर उथल-पुथल, टी20 और वनडे में नया कप्तान, शाहीन शाह को दिखाई औकात

जून और अगस्त में अनाहत ने HCL स्क्वैश टूर के चेन्नई और कोलकाता लेग्स भी जीते। साथ ही अगस्त में रिलायंस पीएसए चैलेंजर 3 टूर्नामेंट का खिताब भी हांसिल किया। साथ ही जापान में डायनाम कप एसक्यू-क्यूब ओपन के फाइनल में भी जगह बना ली थी। लेकिन चोट के कारण उन्हें मिस्र की रुकैया सलेम के खिलाफ खिताबी मुकाबले से हटना पड़ा। Anahat Singh ने इस साल भारतीय सीनियर और जूनियर नेशनल भी जीते हैं।